रांची के डोरंडा थाने में सुबह 9 बजे सांप मिलने से हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू

डोरंडा थाना में पकड़ा गया धामिन सांप. फोटो : प्रभात खबर
Snake in Doranda Thana Ranchi: रांची के डोरंडा थाना में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किचेन एरिया में एक सांप को देखा गया. थाने के मुंशी ने सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन सांप भागने की बजाय मालगोदाम में घुस गया. थाने ने वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन को सूचना दी.
Table of Contents
Snake in Doranda Thana: झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा थाना में रविवार (28 सितंबर) को एक बड़ा सांप देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. यह सांप थाने के पीछे किचेन एरिया में सुबह 8-9 बजे के आसपास देखा गया. थाने के मुंशी ने उसे लाठी से भगाने की कोशिश की, तो सांप मालगोदाम में घुस गया. डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद ने यह जानकारी दी.
किचेन एरिया से मालगोदाम में घुस गया सांप
थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही सांप मालगोदाम में घुसा, मालगोदाम को बोरा से ब्लॉक कर दिया गया. इसके बाद वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन डिपार्टमेंट को थाने की ओर से सूचना दी गयी. वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन डिपार्टमेंट ने स्नैक कैचर को भेजा. स्नैक कैचर रमेश कुमार महतो डोरंडा थाना पहुंचे और सांप को पकड़ लिया.
Snake in Doranda Thana: 4-5 फीट लंबा था सांप
सांप की लंबाई करीब 4-5 फीट थी. थाना प्रभारी ने कहा कि धामिन ( सांप को जल्दी ही पकड़ लिया गया. वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन डिपार्टमेंट के लोग सांप को पकड़कर ले गये. सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कुछ महीने पहले राज्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन में भी सांप निकला था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रमेश महतो बोले- पर्यावरण संरक्षण में मददगार हैं सांप
सांप कार्यालय में एक आलमारी के पीछे छिप गया था. उस समय भी रमेश कुमार महतो ने ही सांप को पकड़ा था. यह सांप भी 5 फीट से अधिक लंबा था. रमेश कुमार ने बताया था कि सांप जहरीला नहीं है. यह किसी को काटता नहीं है. उनका कहना है कि सांप को मारें नहीं, ये पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी हैं.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में मानसून सक्रिय, 2-3 अक्टूबर तक संताल परगना समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
Durga Puja Special Bus: देर रात घर लौटना होगा आसान, आज रात से रांची के इन 6 रूटों पर चलेगी सिटी बस
दुर्गा पूजा 2025 के लिए झारखंड पुलिस ने जारी किये निर्देश, सबको करना होगा पालन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




