21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के इन पांच केंद्रों पर हुई नगरपालिका सेवा संवर्ग की परीक्षा रद्द, JSSC ने कही ये बात

नगरपालिका सेवा परीक्षा के दौरान पांच परीक्षा केंद्रों पर कुछ पालियों में प्रश्न पुस्तिका सील नहीं होने अथवा क्षतिग्रस्त होने और एक परीक्षा केंद्र पर एक पाली में एक उत्तरपुस्तिका कम होने की सूचना आयोग को मिली

रांची : नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 29 अक्तूबर को रांची, जमशेदपुर व धनबाद के विभिन्न केंद्रों पर ली गयी थी. पांच केंद्रों पर विभिन्न पालियों में ली गयी परीक्षा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से रद्द करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही पुन: परीक्षा आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है. जेएसएससी ने परीक्षा के बारे में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त निर्णय लिया है.

आयोग के सचिव की ओर से कहा गया है कि परीक्षा के दौरान पांच परीक्षा केंद्रों पर कुछ पालियों में प्रश्न पुस्तिका सील नहीं होने अथवा क्षतिग्रस्त होने और एक परीक्षा केंद्र पर एक पाली में एक उत्तरपुस्तिका कम होने की सूचना आयोग को मिली है. इस पर विचार किया गया. आयोग ने कहा कि 29 अक्तूबर को आयोजित सभी विषयों की परीक्षा सभी केंद्रों पर प्रक्रिया का पूर्ण अनुपालन करते हुए आयोजित की गयी है.

Also Read: झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग नियुक्ति परीक्षा : प्रश्न पत्र बुकलेट पर सील नहीं, हाथ से लिखा मिला सीरियल नंबर

किसी भी परीक्षा केंद्र से कार्टून का सील टूटे होने अथवा सीलबंद किये गये प्रश्न पुस्तिका पैकेट का सील टूटे होने की शिकायत नहीं मिली है. इस प्रकार किसी इंडिविजुअल प्रश्न पुस्तिका पेपर सील के क्षतिग्रस्त होने के कारण उपरोक्त परीक्षा के प्रश्न पुस्तिकाओं की गोपनीयता भंग होने का प्रश्न ही नहीं उठता है. किसी परीक्षा केंद्र पर किसी पाली में प्रश्नपुस्तिका अथवा उत्तर पुस्तिका कम पड़ जाने पर संबंधित परीक्षा केंद्र के सीलबंद कार्टून में उपलब्ध सीलबंद बफर पैकेट का सील खोल कर उसमें से कमी पूरा किये जाने का नियमानुसार प्रावधान है.

उक्त परीक्षा में मुद्रण त्रुटिवाली प्रश्न पुस्तिकाओं एवं इंडिविजुअल प्रश्न पुस्तिका पेपर सील क्षतिग्रस्त पायी गयी. प्रश्न पुस्तिकाओं को संरक्षित रखते हुए सीलबंद बफर पैकेट से प्रतिस्थानी प्रश्न पुस्तिका निकाल कर संबंधित परीक्षार्थी की परीक्षा ली गयी है, जो नियमानुसार है.

इन केंद्रों पर विभिन्न पालियों में ली गयी परीक्षा हुई रद्द

केंद्र केंद्र कोड पाली विषय

संत पॉल कॉलेज रांची 137 तृतीय गणित व सामान्य ज्ञान

संत थॉमस स्कूल रांची 149 तृतीय अर्थशास्त्र व सामान्य ज्ञान

वैली व्यू स्कूल जमशेदपुर 161 द्वितीय नागपुरी

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर 162 द्वितीय नागपुरी

डीएवी पब्लिक स्कूल अलकुसा धनबाद 181 प्रथम भाषा ज्ञान

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel