ePaper

झारखंड में बदलेगा मौसम, इस दिन से फिर बढ़ेगी ठंड, क्या बारिश के भी हैं आसार?

6 Mar, 2025 12:40 pm
विज्ञापन
Jharkhand Weather

झारखंड में बदलेगा मौसम, होली से पहले गिरेगा तापमान

Jharkhand Weather : उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और बारिश का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में झारखंड के मौसम में परिवर्तन की संभावना है.

विज्ञापन

Jharkhand Weather : उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और बारिश का असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार होली से पहले झारखंड के मौसम में परिवर्तन की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहेगा लेकिन आसमान में बादल छाएं रहेंगे. जिससे ठंड महसूस होगी.

फिलहाल गढ़वा में सबसे अधिक ठंड

बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान बहरागोड़ा में दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि गढ़वा में तापमान सबसे कम रहा. बुधवार को गढ़वा का अधिकतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी रांची की बात करें तो पिछले 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रांची के अधिकतम तापमान में 2.9 डिग्री की कमी आयी है. जिसके कारण रांची में हल्की ठंड बढ़ी है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

2017 में मार्च में पड़ी थी सबसे अधिक गर्मी

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2017 में मार्च माह में रांची का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वर्ष 2012 में 26 मार्च को सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री, वर्ष 2013 में 10 मार्च को 41.5 डिग्री, वर्ष 2014 में 23 मार्च को 39.9 डिग्री, वर्ष 2015 में 25 मार्च को 41.7 डिग्री, वर्ष 2016 में 23 मार्च को 41.6 डिग्री, वर्ष 2017 में 15 मार्च को 43.2 डिग्री, वर्ष 2018 में सात व आठ मार्च को 40.5 डिग्री, वर्ष 2019 में नौ मार्च को 41.8 डिग्री, वर्ष 2020 में 24 मार्च को 40.8 डिग्री, वर्ष 2021 में एक मार्च को 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

इसे भी पढ़ें :

जमशेदपुर के मशहूर उद्यमी को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में परिवार, पहले भी मांगी जा चुकी है रंगदारी

हेमंत सोरेन सरकार ने दिया होली का तोहफा, इन सरकारी कर्मियों का वेतन बढ़ा, एरियर भी मिलेगा

Jharkhand Politics: बीजेपी को आज मिल जाएगा विधायक दल का नेता, भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण बैठक में रहेंगे मौजूद

विज्ञापन
Dipali Kumari

लेखक के बारे में

By Dipali Kumari

नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें