ePaper

ये क्या बोल गये कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति- कांग्रेस के सिस्टम से चल रही एनडीए सरकार!

4 Sep, 2025 7:38 pm
विज्ञापन
Congress Reacts on GST Rejig sonal santi congress jharkhand

झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति.

Congress Reacts on GST Rejig: जीएसटी स्लैब में हुए व्यापक बदलाव पर झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में 2 मामलो में यूटर्न लिया है. सोनाल शांति यह भी कह गये कि भाजपा नीत एनडीए की सरकार कांग्रेस के सिस्टम से चल रही है.

विज्ञापन

Congress Reacts on GST Rejig: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के टैक्स स्लैब में हुए बदलाव पर झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ‘देश में सरकार एनडीए की है, लेकिन सिस्टम कांग्रेस का चल रहा है.’ उन्होंने कहा है कि दूध, दही, पेंसिल किताबों, कृषि उपकरण, जीवन रक्षक दवाओं, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी लगाकर कमाई करने वाली सरकार की आंखों की रोशनी 8 वर्ष बाद लौटी. अब उन्हें आम आदमी की तकलीफ दिखी.

‘2016 में राहुल गांधी ने किया था जीएसटी नीति का विरोध’

जीएसटी स्लैब में कमी किये जाने की घोषणा पर सोनाल शांति ने कहा कि मोदी सरकार की जीएसटी नीति का नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वर्ष 2016 में विरोध किया था. जीएसटी से आम उपभोक्ताओं, किसानों, छात्रों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव का पूरा विश्लेषण सरकार के समक्ष रखा था, लेकिन हठधर्मी मोदी सरकार ने लोगों की परेशानियों को दरकिनार कर औद्योगिक समूहों को लाभ पहुंचाने की नीयत से बेतुका स्लैब जारी रखा.

Congress Reacts on GST Rejig: मोदी सरकार ने 2 प्रमुख नीतियों पर लिया यूटर्न

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने 2 प्रमुख नीतियों जातिगत जनगणना और जीएसटी स्लैब में संशोधन का निर्णय लेकर बता दिया कि कांग्रेस की नीतियां जनहित की हैं और भाजपा की जनविरोधी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नुमाइंदों द्वारा जीएसटी को व्यवहारिक साबित करने के लिए हर कुतर्क का सहारा लिया गया, लेकिन जीएसटी के स्लैब में बदलाव के फैसले ने यह साबित कर दिया कि देश की बागडोर और आर्थिक भविष्य नकारा मंत्रियों के समूह और सलाहकारों के हाथों में है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसानों और करदाताओं से उच्च दर पर हुई टैक्स की वसूली

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का आधार किसान वर्ग और करदाता हैं. उनसे उच्च दर पर टैक्स की वसूली की गयी, जिससे आम लोगों के घर का बजट बिगड़ गया. दूसरी ओर कृषि क्षेत्र में उत्पादन खर्च में भी भारी वृद्धि की मार लोगों को 9 वर्षों तक झेलनी पड़ी.

कांग्रेस निभाती है सकारात्मक विपक्ष की भूमिका – सोनाल

कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि कांग्रेस देश में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाती रही है. सरकार की नीतियों से जनता पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को तथ्यों के साथ देश के समक्ष रखती है, लेकिन सत्ता के अहंकार में चूर मोदी सरकार ने विपक्ष तो दूर, दिग्गज आर्थिक सलाहकार और अर्थशास्त्रियों के सुझावों को भी नजरअंदाज कर दिया था. आज अपने ही फैसले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पलटना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के इस गांव ने दिये थाना प्रभारी, सीओ, आइआइटियन, 70 के दशक में वामदलों की हिंसा से आया था सुर्खियों में

राज्यों के नुकसान का आकलन करे सरकार – झारखंड कांग्रेस

कांग्रेस नेता ने कहा कि जीएसटी की संशोधित नीति से विनिर्माता राज्यों के राजस्व क्षति का आकलन केंद्र सरकार को करना चाहिए. उसकी क्षतिपूर्ति की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए. यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि नयी नीति से राज्यों के आर्थिक विकास का संतुलन बना रहे. विकास के मामले में क्षेत्रीय असंतुलन की स्थिति उत्पन्न न हो.

इसे भी पढ़ें

जीएसटी में ऐतिहासिक सुधार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया मध्यमवर्ग के लिए बड़ी राहत

झारखंड में सामान्य हुआ मानसून, 4 से 9 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी

रिनपास के 100 वर्ष : हेमंत सोरेन बोले- मनोरोगियों के इलाज में करें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल

जमशेदपुर में बैठकर अमेरिकी नागरिकों से कर रहे थे ठगी, 12 साइबर क्रिमिनल्स की पुलिस ने की पहचान

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें