ePaper

रांची के मोरहाबादी में स्कूटी हाथ साफ कर रहा था गाड़ी चोर, रंगेहाथ पकड़ा गया

26 Jan, 2026 4:54 pm
विज्ञापन
Ranchi News

गाड़ी चोर से पूछताछ करते फोटो जर्नलिस्ट विकी पति.

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 77वें रिपब्लिक डे समारोह के दौरान स्कूटी चोरी की कोशिश करते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया. रांची के फोटो जर्नलिस्ट विकी पति की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई. आरोपी समीर मुंडा बरियातू का रहने वाला है, जो जाली चाबी से स्कूटी खोल रहा था. यह घटना भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ती वाहन चोरी पर सवाल खड़े करती है. पूरी रिपार्ट नीचे पढ़ें.

विज्ञापन

Ranchi News: रांची के मोरहाबादी मैदान में सोमवार को 77वें रिपब्लिक डे समारोह में एक तरफ राज्यपाल संतोष गंगवार का भाषण चल रहा था, तब ठीक उसी समय एक गाड़ी चोर फोटो जर्नलिस्ट की स्कूटी पर हाथ साफ करता दिखाई दिया. यह तो गनीमत है कि वक्त रहते चोर रंगेहाथ पकड़ लिया गया. इस घटना से मोरहाबादी मैदान में हड़कंप मच गया. अब चोर को रंगेहाथ पकड़े जाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रिपब्लिक डे समारोह के बीच चोरी की वारदात

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, मोरहाबादी मैदान में रिपब्लिक डे समारोह को लेकर भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी. इसी बीच फोटो जर्नलिस्ट विकी पति ऑक्सीजन पार्क के पास अपनी स्कूटी खड़ी कर राज्यपाल के प्रोग्राम को कवर करने पहुंचे थे. तभी उन्होंने एक युवक को संदिग्ध हरकत करते हुए अपनी स्कूटी खोलने की कोशिश करते देखा. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए विकी पति ने बिना देर किए युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद आसपास मौजूद लोग भी इकट्ठा हो गए.

जाली चाबी से खोली स्कूटी

पकड़े गए युवक की पहचान रांची स्थित बरियातू के समीर मुंडा के तौर पर हुई है. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह नशे की हालत में था और चोरी के इरादे से अपने पास जाली चाबी रखी हुई थी. इसी नकली चाबी की मदद से उसने स्कूटी का लॉक आसानी से खोल लिया था. हालांकि, स्कूटी स्टार्ट करने से पहले ही वह पकड़ लिया गया, जिससे एक बड़ी चोरी की वारदात टल गई.

मौके पर जुटी भीड़, पुलिस को दी गई सूचना

चोर के पकड़े जाने के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की.

भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ रही वाहन चोरी

यह घटना रांची समेत झारखंड के शहरी इलाकों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं की ओर इशारा करती है. खासकर, पब्लिक प्लेसेज और भीड़भाड़ वाली जगहों पर चोर सक्रिय रहते हैं और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देने की कोशिश करने लगते हैं.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

इस घटना के बाद लोगों से अपील की जा रही है कि वे पब्लिक प्लेसेज पर गाड़ी खड़ा करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें.

  • वाहन को डबल लॉक करें.
  • संभव हो तो हैंडल लॉक और अलार्म सिस्टम का इस्तेमाल करें.
  • संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत शोर मचाएं या पुलिस को सूचना दें.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में निकाय चुनाव का इस हफ्ते हो सकता है ऐलान, जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगा चुनाव आयोग

जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार

मोरहाबादी की यह घटना बताती है कि सतर्क नागरिक ही अपराध पर सबसे पहली रोक लगा सकते हैं. अगर विकी पति समय पर ध्यान न देते, तो चोर आसानी से स्कूटी लेकर फरार हो सकता था. रिपब्लिक डे जैसे राष्ट्रीय पर्व पर हुई यह घटना रांची की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़ी करती है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड के सरायकेला-खरसावां में गणतंत्र दिवस का आयोजन, सिविल कोर्ट और जेल में लगी अदालत

पुलिस कर रही है जांच

इस संबंध में लालपुर के थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार का मामला थाने में आया है. गाड़ी चोर समीर मुंडा को हिरासत में ले लिया गया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें