ePaper

Chaibasa Naxal Encounter में 17 खूंखार नक्सली ढेर, पुलिस ने बताई 2 दिन चले मुठभेड़ की पूरी कहानी

24 Jan, 2026 6:41 pm
विज्ञापन
चाईबासा मुठभेड़ में मारे गये सभी 17 नक्सलियों की पहचान हो गई है.

चाईबासा मुठभेड़ में मारे गये सभी 17 नक्सलियों की पहचान हो गई है.

Chaibasa Naxal Encounter: झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान कुल 17 नक्सली मारे गए हैं. इनमें 13 नक्सली इनामी थे, जिन पर कुल 4.49 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.

विज्ञापन

Chaibasa Naxal Encounter: झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान लगातार तेज किया जा रहा है और इसी क्रम में झारखंड पुलिस, कोबरा बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान–सारंडा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के 17 नक्सलियों को मार गिराया है. झारखंड की डीजीपी तदाशा मिश्रा ने 22 और 23 जनवरी को हुए नक्सल मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी 17 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस के अनुसार, भाकपा (माओवादी) के टॉप नक्सली मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्तों के साथ लंबे समय से कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में सक्रिय थे. ये नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

सटीक खुफिया सूचना पर शुरू हुआ विशेष अभियान

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी को खुफिया तंत्रों से पुख्ता सूचना मिली कि भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नक्सली अनल उर्फ पतिराम मांझी और अनमोल अपने दस्ते के साथ छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुमडीह और बहदा गांव के आसपास के घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में घूम रहा है. झारखंड पुलिस और कोबरा बटालियन 209 की संयुक्त टीम बनाकर विशेष अभियान शुरू किया गया. 22 और 23 जनवरी 2026 को छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम कुमडीह के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई. नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की. इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने आत्मरक्षा करते हुए साहस और संयम के साथ कड़ा जवाब दिया.

सर्च ऑपरेशन में बड़ा खुलासा

मुठभेड़ के बाद सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करते हुए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान अब तक कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में आधुनिक हथियार, गोला-बारूद और नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान भी जब्त किए गए. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में सक्रिय नक्सली संगठन को भारी नुकसान पहुंचा है. टॉप लीडरों के कमजोर पड़ने से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगेगी और आम नागरिकों की सुरक्षा और विकास कार्यों को गति मिलेगी. झारखंड पुलिस ने दोहराया है कि राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और हिंसा का रास्ता छोड़ने वाले नक्सलियों को आत्मसमर्पण नीति के तहत मुख्यधारा में लाने का अवसर दिया जाएगा.

मुठभेड़ में शामिल पुलिस के जवान
मुठभेड़ में शामिल पुलिस के जवान

मारे गए नक्सलियों की पहचान

क्रमनक्सली का नामपद / कैडरघोषित इनाम
1अनिल उर्फ पतिराम मांझीCCM₹1 करोड़ (झारखंड), ₹1.20 करोड़ (ओडिशा), ₹15 लाख (NIA)
2अनमोल उर्फ सुषांतBJSAC₹25 लाख (झारखंड), ₹65 लाख (ओडिशा)
3अमित मुंडाRCM₹15 लाख (झारखंड), ₹43 लाख (ओडिशा), ₹4 लाख (NIA)
4पिंटू लोहराSZC₹5 लाख
5लालजीत उर्फ लालूSZC₹5 लाख
6समीर सोरेनSZC₹5 लाख
7राका उर्फ पावेलSZC₹32 लाख (ओडिशा)
8राजेश मुंडाACM
9बुलबुल अलदाACM
10बबिताACM
11पुर्णिमाACM
12सुरजमुनीकैडर₹1 लाख
13जोंगाकैडर
14सोमबारी पूर्तिकैडर
15सोमा होनहागाकैडर
16मुक्ति होनहागाकैडर
17सरिताकैडर

भारी मात्रा में आधुनिक हथियार बरामद

  • AK-47 / AKM – 4
  • इंसास – 4
  • SLR – 3
  • 0.303 राइफल – 3
  • भारी मात्रा में कारतूस
  • अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री
नक्सलियों के पास से बरामद हथियार
नक्सलियों के पास से बरामद हथियार

पुलिस की अपील

झारखंड पुलिस ने नक्सल गतिविधियों में शामिल लोगों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें.

ये भी पढ़ें: ओड़िशा बैंक डकैती केस में बड़ा खुलासा, धनबाद से दो बदमाश गिरफ्तार, सोना और स्कॉर्पियो बरामद

झारखंड के कुचाई के टुसू मेले में 35 फीट के चौड़ल का जलवा, महिलाओं के डांस ने जमाया रंग

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें