ePaper

ओड़िशा बैंक डकैती केस में बड़ा खुलासा, धनबाद से दो बदमाश गिरफ्तार, सोना और स्कॉर्पियो बरामद

24 Jan, 2026 12:45 pm
विज्ञापन
Dhanbad Crime News

ओड़िशा में बैंक डकैती मामले में गिरफ्तार किए गए बदमाश (पुलिस अधिकारियों के पीछे खड़े).

Dhanbad Crime News: ओड़िशा के क्योंझर जिले के बड़बिल स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई डकैती का धनबाद और ओड़िशा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में खुलासा कर दिया है. इस मामले में धनबाद से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से 288 ग्राम सोना, दो स्कॉर्पियो गाड़ियां और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. सिटी एसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है.

विज्ञापन

Dhanbad Crime News: ओड़िशा के क्योंझर जिले के बड़बिल के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई डकैती की गुत्थी को धनबाद और ओड़िशा पुलिस की ज्वाइंट टीम ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को धनबाद से गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटा गया सोना, घटना में इस्तेमाल की गई दो स्कॉर्पियो गाड़ियां और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इस सफलता की जानकारी धनबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने दी.

19 जनवरी को हुई थी बैंक ऑफ महाराष्ट्र में डकैती

सिटी एसपी ने बताया कि 19 जनवरी 2026 को बड़बिल थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में बड़बिल थाना कांड संख्या 29/26 दर्ज किया गया था. केस में धारा 310(2) बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. बैंक डकैती की गंभीरता को देखते हुए उड़ीसा पुलिस ने इसे प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए विशेष टीम का गठन किया.

धनबाद तक पहुंची जांच की कड़ी

क्योंझर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक प्रत्युष मोहपात्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच आगे बढ़ाई. जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इस डकैती कांड के तार झारखंड के धनबाद जिले से जुड़े हैं. इसके बाद ओड़िशा पुलिस की टीम धनबाद पहुंची और यहां धनबाद पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया.

निरसा और सिंदरी में छापेमारी, बड़ी बरामदगी

ज्वाइंट टीम ने धनबाद के निरसा और सिंदरी थाना क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. टीम ने डकैती में लूटा गया करीब 288 ग्राम सोना बरामद किया. इसके अलावा घटना में इस्तेमाल किए गए दो स्कॉर्पियो वाहन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. पुलिस के अनुसार, ये सभी सामान सीधे तौर पर डकैती कांड से जुड़े अहम सबूत हैं.

दो प्रमुख आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला आरोपी राजा कुमार सिंह (27 वर्ष), पिता सुरज सिंह, मूल निवासी खैरा, जिला जमुई (बिहार) है, जो वर्तमान में चासनाला, पाथरडीह, धनबाद में रह रहा था. दूसरा आरोपी कुणाल राज वर्मा (33 वर्ष), पिता मुन्ना प्रसाद वर्मा, निवासी पांडरा, थाना निरसा, जिला धनबाद है. दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के सारंडा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एक महिला समेत 4.49 करोड़ के इनामी 13 नक्सली ढेर

दूसरे अपराधियों की तलाश जारी

सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने बताया कि यह कांड पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था, लेकिन उड़ीसा और धनबाद पुलिस के बेहतर समन्वय से मामले का सफल उद्भेदन किया गया. उन्होंने कहा कि इस डकैती में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Kairav ​​Gandhi kidnapping Case: कैरव गांधी किडनैपिंग मामले में बीजेपी हुई रेस, करेगी आंदोलन

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें