23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची में किया सरेंडर, चेक बाउंस मामले में मिली जमानत

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के सिविल कोर्ट में सरेंडर की. झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार ने अमीषा के खिलाफ चेक बाउंस, धमकी देने का आरोप लगाया था. इस मामले पर सिविल जज डीएन शुक्ला की कोर्ट में सरेंडर की है. फिलहाल, अमीषा पटेल को कोर्ट ने 10 हजार के दो बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी है.

रांची, राणा प्रताप/ आदित्य कुमार : बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के सिविल कोर्ट में आज 17 जून को सरेंडर की. अमीषा पटेल, रांची सिविल जज (सीनियर डिवीजन) डीएन शुक्ला की कोर्ट में सरेंडर की. फिलहाल, 10 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत की सुविधा मिल गयी है. इस मामले पर 21 जून को फिर से पेश होना है. अगर वह 21 जून को अदालत में पेश नहीं होती है तो बेल बॉंड खारिज कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि अमीषा पटेल दो लोगों के साथ रांची पहुंची हुई थी. वह देसी मैजिक चेक बाउंस मामले की आरोपी हैं.

पहले हुआ था वारंट जारी

बता दें कि सात अप्रैल 2023 को रांची के सिविल कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर क्रुनाल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में वारंट जारी किया था. शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह झारखंड के फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने अमीषा पटेल और उनकी पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था.


क्या है पूरा मामला

अजय कुमार के मुताबिक, अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर ने कहा था कि फिल्म पूरी होने के बाद वे पैसा ब्याज समेत लौटा देंगे. देसी मैजिक की शूटिंग 2013 में शुरू हुई थी. हालांकि अभी तक फिल्म रिलीज नहीं हुई है. जब फिल्म निर्माता ने अमीषा पटेल से अपने पैसे मांगे, तो उन्होंने उसे नहीं लौटाया. काफी देरी के बाद, उन्होंने अक्टूबर 2018 में उसे 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल जल्द ही सनी देओल संग गदर 2 में नजर आने वाली है. एक्ट्रेस 23 साल बाद सकीना बन बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें