21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन पर भरोसा नहीं करता है भारत, ऐसे में मोदी-जिनपिंग मुलाकात से क्या बदलेगा समीकरण, 4 प्वाइंट्‌स में समझें

Modi Jinping Meeting : भारत और चीन के बीच संबंध सुधारने की प्रैक्टिस एक बार फिर शुरू हुई है. इस पहल को दोनों देशों के लिए पाॅजिटिव संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए. भारत और चीन ने उस वक्त बातचीत की शुरुआत की है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने टैरिफ से भारत पर दबाव बनाने की कोशिश में हैं. यही वजह है कि भारत-चीन की मीटिंग काफी अहम हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बातचीत एक तरह से पूरे विश्व का सिनारियो बदल सकती है और अमेरिकी अहम को चोट पहुंचा सकती है.

Modi Jinping Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई है और यह वार्ता काफी सकारात्मक रही है. दोनों ही देश की तरफ से ऐसे संकेत मिले हैं कि वे संबंध सुधारने और विश्वास बढ़ाने के इच्छुक हैं. पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से कहा कि भारत-चीन के बीच अगर सहयोग बढ़ता है, तो यह 2.8 अरब लोगों के कल्याण से जुड़ा मसला होगा. हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि वे पीएम मोदी से मिलकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखना चाहिए, ताकि बेहतर संबंध स्थापित हो सकें. उन्होंने कहा कि भारत और चीन को बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था बनाने और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को अधिक लोकतांत्रिक बनाने के लिए भी काम करना चाहिए. इस बातचीत के कई मायने हैं, जिसे समझने की जरूरत है.

भारत-चीन संबंध की नई शुरुआत कितनी महत्वपूर्ण?

भारत और चीन दोनों ही विश्व की बड़ी शक्तियां हैं. दोनों देशों की सीमाएं एक दूसरे से जुड़ती हैं, इसलिए दोनों पड़ोसी भी भी हैं. इतिहास की बात करें, तो भारत और चीन के संबंध काफी पुराने हैं. दोनों ही पुरानी सभ्यताएं हैं और व्यापार और बौद्ध धर्म के प्रचार ने दोनों देशों को काफी पहले से जोड़कर रखा है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि भारत की आजादी के बाद दोनों देशों के संबंध ऐसे कभी नहीं रहे कि दोनों को एक आदर्श पड़ोसी कहा जाए. दोनों देशों ने एक दूसरे को शंका की दृष्टि से देखा है और 1962 के युद्ध ने तो यह साबित कर दिया था कि भारत की जमीन पर चीन की नजर है. उसके बाद नाथू ला और चो ला संघर्ष, फिर गलवान घाटी मुठभेड़ ये तमाम चीजें यह साबित करती हैं कि भारत और चीन के संबंध किस तरह के हैं. बावजूद इसके अगर भारत और चीन ने संबंधों को सुधारने की कोशिश की है और द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं, तो इसे बेहतर संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए.

भरोसा कायम करना भारत-चीन वार्ता के लिए सबसे जरूरी

India-China-Talk
भारत-चीन वार्ता

भारत और चीन दोनों ही ऐसे देश हैं, जो एक दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं. दोनों के बीच भरोसा सबसे बड़ा मुद्दा है. चीन ने जिस तरह भारत के साथ किए गए पंचशील समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत पर 1962 में हमला किया, उससे भारत का भरोसा अपने पड़ोसी पर नहीं रहा है. साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर धनंजय त्रिपाठी ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि भारत और चीन अगर बातचीत के लिए साथ आएं हैं, तो यह एक पाॅजिटिव साइन है, लेकिन इस बातचीत के आधार पर अभी दोनों देशों के संबंधों पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी. भारत-चीन के बीच जिस तरह के संबंध रहे हैं, उसमें यह बातचीत अभी बहुत सतही दौर में है, यानी आप इसे एक शुरुआत कह सकते हैं, इसके आधार पर कोई गणना अभी नहीं की जा सकती है. अभी तो दोनों देशों को सीमा पर शांति बहाल करनी चाहिए. इसके साथ ही एक दूसरे के हितों का सम्मान करना चाहिए. चीन को यह कोशिश करनी चाहिए कि वह दक्षिण एशिया के मामले में ज्यादा दखल ना दें और यहां की शांति को भंग ना करें.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

व्यापारिक संबंधों में और सुधार की जरूरत

भारत और चीन के बीच व्यापारिक संबंध बहुत मजबूत हैं. चीन और भारत के बीच 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का व्यापार होता है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि चीन से भारत आयात ज्यादा करता है, निर्यात काफी कम होता है. इस संतुलन को बनाने की जरूरत है. चीन को चाहिए कि वह अगर दोनों देशों के बीच संबंध सुधारना चाहता है, तो अपने बाजारों को भारतीय सामानों को अपने देश के लिए खोले. प्रोफेसर धनंजय त्रिपाठी कहते हैं कि चीन को अपना रवैया बदलन की जरूरत है, अगर वह यह चाहता है कि भारत-चीन के बीच संबंध बेहतर हों, तो उसे उस तरह के कार्य नहीं करने चाहिए जो दोनों देशों के संबंध को खराब करत हैं. उदाहरण के दौर पर एपल कंपनी के मुद्दे को लें जिसमें फॉक्सकॉन ने भारत में अपनी iPhone फैक्ट्रियों से लगभग 300 से अधिक चीनी इंजीनियरों और तकनीशियनों को चीन वापस बुला लिया. यह कदम मई 2025 से शुरू हुआ और इसकी वजह से एपल की भारत में iPhone 17 के उत्पादन को बढ़ाने की योजना को बड़ा झटका लगा. चीन को इस तरह के आचरण रोकने होंगे. टिकटाॅक जैसे एप को भारत ने सुरक्षा कारणों से बैन किया, भारत की सुरक्षा पर जो एप खतरा साबित हो सकते हैं, उसके प्रति चीन को नजरिया बदलना होगा. साथ ही यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या भारत, चीन पर इतना भरोसा कर पा रहा है कि वह उन क्षेत्रों में चीन को एंट्री दे दे, जहां उसने बैन लगा रखा है.

क्या ट्रंप टैरिफ की वजह से भारत-चीन आ रहे हैं पास?

भारत और चीन के बीच जो बातचीत शुरू हुई है, उसे ट्रंप के टैरिफ का परिणाम बताया जा रहा है. लेकिन यह बात सही नहीं है. निश्चित तौर पर ट्रंप के टैरिफ की वजह से भारत अपने निर्यात को बढ़ाने के लिए दूसरे आॅप्शन पर विचार कर रहा है, लेकिन भारत इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि चीन पर आंख मूंद के भरोसा करने की स्थिति में वह नहीं है. हां यह बात भी सही है कि अब भारत, अमेरिका पर अत्यधिक भरोसा नहीं कर रहा है, लेकिन चीन के साथ संबंध बेहतर करने के प्रयास सिर्फ ट्रंप-टैरिफ का परिणाम नहीं हैं. प्रोफेसर धनंजय त्रिपाठी कहते हैं कि ट्रंप टैरिफ की वजह से अमेरिका के साथ भारत के संबंध ऐसे बन गए हैं, जैसे कि वह अब कुछ भी कर सकता है. बात सिर्फ ट्रंप की नहीं है, बात अमेरिका की है. संभव है कि ट्रंप के बाद भी जो व्यक्ति अमेरिका का राष्ट्रपति बने उसपर भी भारत विश्वास ना कर पाए, इसलिए अब भारत नए विकल्प तलाश रहा है. चीन के साथ तो भारत को अपने संबंध सुधारने ही चाहिए, साथ ही दक्षिण एशियाई देशों के साथ, यूरोप, ब्राजील, मैक्सिको, अफ्रीकी देशो के साथ भी अपने संबंध सुधारने चाहिए.

ये भी पढ़ें : क्या है डेमोग्राफिक चेंज? 3 प्वाइंट में समझें, संभल हिंसा पर सौंपी गई रिपोर्ट में इसपर क्यों हुई है चर्चा

शरीर पर 36 जख्म और पोस्टमार्टम में निकली 17 गोलियां, झारखंड के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड को जानिए

Rajiv Gandhi : मुंबई में जन्म श्रीपेरंबदूर में हत्या, राजीव गांधी के जीवन से जुड़ी इन 6 बातों को जानिए

 कानूनन क्या होगी बच्चे की जाति अगर माता-पिता अलग जाति के हैं और परिस्थितियां कुछ इस तरह की हैं…

सिर्फ बिहारी महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण का लाभ, जानिए कैसे तय होगा बिहार का डोमिसाइल

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel