23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: राष्ट्रीय पोषण माह व स्वच्छता ही सेवा को लेकर छात्राओं को किया जागरूक, विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत

केंद्रीय संचार ब्यूरो, (गुमला) एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गुमला के रायडीह के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 'राष्ट्रीय पोषण माह', 'स्वच्छता ही सेवा', 'मेरी माटी-मेरा देश', 'पीएम विश्वकर्मा योजना', 'हिंदी पखवाड़ा' पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Undefined
Photos: राष्ट्रीय पोषण माह व स्वच्छता ही सेवा को लेकर छात्राओं को किया जागरूक, विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत 6

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि क्रिस्टोफर किड़ो, सर्कल इंस्पेक्टर, अंचल कार्यालय, रायडीह, वार्डन सह शिक्षिका सुनामी कुमारी एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी महविश रहमान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. केंद्रीय संचार ब्यूरो, गुमला की क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी महविश रहमान ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पौधा देकर किया. इसके बाद सभी का विधिवत स्वागत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रायडीह की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया.

Undefined
Photos: राष्ट्रीय पोषण माह व स्वच्छता ही सेवा को लेकर छात्राओं को किया जागरूक, विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत 7

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्रिस्टोफर किड़ो, सर्कल इंस्पेक्टर, अंचल कार्यालय, रायडीह ने कहा कि केंद्र सरकार कुपोषण को मिटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सितंबर माह में ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ के माध्यम से सभी को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने दैनिक जीवन में पोषक तत्वों से भरी सामग्रियों का सेवन करने का अपील की, जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे ताकि देश सशक्त बन सके. समाजिक विज्ञान के वरीय शिक्षक राधेश्याम ने कहा कि परिवार एवं समाज की समृद्धि के लिए पोषण के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पोषण पर ही हमारा जीवन निर्भर करता है, इसीलिए हम सब को पोषण के प्रति जागरूक रहना है. कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक अंजनी मिश्रा ने किया. अतुल्यम रत्न तिर्की एवं संजय साहू की महती भूमिका रही.

Undefined
Photos: राष्ट्रीय पोषण माह व स्वच्छता ही सेवा को लेकर छात्राओं को किया जागरूक, विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत 8

कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्रीय संचार ब्यूरो, गुमला की क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी महविश रहमान ने बताया कि नौ साल पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था. ‘मन की बात’ के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने 01 अक्तूबर को सुबह 10:00 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के स्वच्छता श्रमदान की अपील की है, जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बापू को स्वछांजली होगी. इसके तहत स्वच्छता ही सेवा सिटिजन पोर्टल https://swachhatahiseva.com/ भी बनाया गया है. मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल नीलकमल संस्थान, लातेहार ने पोषण एवं स्वच्छता विषयों पर गीत एवं सांस्कृतिक नाटक की प्रस्तुति की गई, जिसे उपस्थित दर्शकों ने काफी सराहा.

Undefined
Photos: राष्ट्रीय पोषण माह व स्वच्छता ही सेवा को लेकर छात्राओं को किया जागरूक, विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत 9

इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली. मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो गुमला द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया. रैली प्रारम्भ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों के बीच विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा अंकित टोपी का वितरण किया गया. सीबीसी गुमला द्वारा आयोजित इस रैली में अतिथिगण, छात्र-छात्राओं, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता ही सेवा, कचरा मुक्त भारत इत्यादि ज्ञानवर्धक स्लोगन लगाते हुए पूरे जोश के साथ रैली को पूरा किया.

Undefined
Photos: राष्ट्रीय पोषण माह व स्वच्छता ही सेवा को लेकर छात्राओं को किया जागरूक, विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत 10

कार्यक्रम स्थल पर रंगोली एवं चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में ईशा मिंज, शीतला कुमारी, अनीशा टोप्पो, दयामनी कुजूर, अनिंदिता कुमारी और पालकी कुमारी विजयी रहे और पेंटिंग प्रतियोगिता में रितिका सिंह, सुमंती किंडो, सुहैला परवीन और रिया खाखा को पुरस्कृत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका सुनामी कुमारी ने कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषण एवं स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करना है. कार्यक्रम में चंद्रशेखर राम, संध्या कुमारी, रोज़ कांता एक्का, प्रमिला कुंडू , राधिका कच्छप, मो जाकिर खान और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं, समाजसेवी, ग्रामीण जन एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिक के साथ केंद्रीय संचार ब्यूरो गुमला के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें