13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LML ने भारत में उतारे इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और साइकिल, देखें PHOTOs

LML ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ ई-साइकिल भी उतारा है. इनमें एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एलएमएल मूनशॉट इलेक्ट्रिक बाइक और एलएमएल ओरियन इलेक्ट्रिक साइकिल है. कंपनी ने इन तीनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील किया है...

Undefined
Lml ने भारत में उतारे इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और साइकिल, देखें photos 6

LML Electric Scooter Bike Cycle Unveil

एलएमएल ने लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है. इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ ई-साइकिल भी उतारा है. इनमें एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एलएमएल मूनशॉट इलेक्ट्रिक बाइक और एलएमएल ओरियन इलेक्ट्रिक साइकिल है. कंपनी ने इन तीनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील किया है, जबकि अगले साल की दूसरी छमाही में इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल से पर्दा उठेगा.

Undefined
Lml ने भारत में उतारे इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और साइकिल, देखें photos 7

LML Electric Motorcycle

भारतीय बाजार में एलएमएल की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मूनशॉट (LML MoonShot Electric Bike) है. यह यूनीक डिजाइन वाला प्रोडक्ट है, जिसका लुक केटीएम बाइक से मिलता-जुलता है. इसका एलईडी हेडलैंप, अपराइट हैंडलबार, बेंच स्टाइल सीट, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स इसे अलग ही लुक देते हैं. यह इलेक्ट्रिक बाइक थ्रॉटल ओनली और पेडल असिस्ट जैसे राइडिंग मोड के साथ आयेगी और इसमें यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स के साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलेगा. मूनशॉट को कंपनी स्वैपेबल बैटरी के साथ उतारेगी.

Undefined
Lml ने भारत में उतारे इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और साइकिल, देखें photos 8

LML Electric Scooter

एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर (LML Star Electric Scooter) मैक्सी स्टाइल का ई-स्कूटर होगा, जिसका लुक और डिजाइन जबरदस्त होगा. इसमें एलईडी डीआरएल, एप्रन माउंटेड एलईडी हेडलैंप, दमदार साइड पैनल और अलग डिजाइन के टेललैंप्स मिलेंगे. इसके साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नैविगेशन समेत कई खूबियां मिलेंगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी मिलेगी. रेंज और स्पीड के मामले में एलएमएल का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार होगा.

Undefined
Lml ने भारत में उतारे इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और साइकिल, देखें photos 9

LML Electric BiCycle

इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के अलावा, एलएमएल ने ओरियन (LML Orion Bicycle) नाम से नयी इलेक्ट्रिक साइकिल का कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश किया है. कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल गोप्रो माउंट्स, स्मार्ट टेलीमैटिक्स, इनबिल्ट जीपीएस और स्मार्ट स्टोरेज पॉकेट्स के साथ IP67 रेटेड बैटरी पैक के साथ आयेगी. एलएमएल का दावा है कि लुक और फीचर्स के मामले में ओरियन दमदार होने जा रहा है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel