bhabiji ghar par hain angoori and anita bhabi 5 saree style that make you say wow
Bhabiji Ghar Par Hain: अंगूरी और अनिता के साड़ियों के 5 ऐसे स्टाइल जिन्हें देखकर आप कह उठेंगे- वाह !
एंड टीवी का फेमस शो भाभी जी घर पर हैं सबको बेहद पसन्द है. अपने हास्य से भरपूर अंदाज और वन लाइनर की वजह से ये लोगों को खूब हंसाता है. इसकी कहानी अंगूरी और अनिता भाभी और उनके पतियों मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा के ईद-गिर्द घूमती है. ये दोनों चोरी-चोरी एक- दूसरे की पत्नियों पर जान छिड़कते है. और ऐसा हो भी क्यों ना? अंगूरी भाभी और अनिता भाभी शो में इतनी सुन्दर जो नजर आती हैं. तो चलिए आपको बताते है टीवी की इन फेमस भाभियों के 5 सबसे स्टाइलिश लुक के बारे में, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाऐगा.
एंड टीवी का फेमस शो भाभी जी घर पर हैं सबको बेहद पसन्द है. अपने हास्य से भरपूर अंदाज और वन लाइनर की वजह से ये लोगों को खूब हंसाता है. इसकी कहानी अंगूरी और अनिता भाभी और उनके पतियों मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा के ईद-गिर्द घूमती है. ये दोनों चोरी-चोरी एक- दूसरे की पत्नियों पर जान छिड़कते है. और ऐसा हो भी क्यों ने? अंगूरी भाभी और अनिता भाभी शो में इतनी सुन्दर जो नजर आती हैं. तो चलिए आपको बताते है टीवी की इन फेमस भाभियों के 5 सबसे स्टाइलिश लुक के बारे में, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाऐगा.
1.अनिता की व्हाइट वर्क वाली साड़ी- मोतियों के वर्क वाली ये व्हाइट साड़ी आपके पास जरुर होनी चाहिए. यह नेट साड़ी है, जिसमें अनिता के मोतियों वाला ब्लाउज इसे और खास बनाता है. इस साड़ी को पहनना औऱ संभालना बेहद आसान है.
2. अंगूरी का डबल धमाका- अंगूरी भाभी को साड़ी पहनना पसन्द है और उन्होंने सारे स्टाइल ट्राई किये है. लहंगा-चोली कॉम्बो वाली इस टू-पीस साड़ी पर आप फिदा हो जाएंगे. इस दुपट्टे के साथ पेयर करके पहनें. किसी खास मौके पर अंगूरी की इस कॉम्बो साड़ी स्टाइल को आप ट्राई करें.
3. अंगूरी की शानदार फ्लोरल साड़ी- अंगूरी भाभी द्वारा पहनी गयी यह समर स्टाइल साड़ी एक बेहतरीन लिबास हो सकता है, यद आपको साड़ी पहनना पसन्द है. ये साड़ी तो वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए.
4. अनिता की बोल्ड ब्लू साड़ी- अनिता की तरह इसे कोई और नहीं पहन सकता. वह जो भी पहनती है, हर एक चीज में खूबसूरती ले आती है. इस बार को उसने इस खूबसूरत बोल्ड ब्लू साड़ी में सबके होश उड़ा दिये.
5. अंगूरी भाभी की झालर वाली रेड़ साड़ी- देसी में झालरों का विदेशी टि्वस्ट इन दिनों फैशन में है, खासकर साडियों में. अगर आप फैशनिस्टा हैं और आपको साडियां पसन्द हैं तो फिर अंगूरी भाभी की रेड झालरों वाली साड़ी आपके पास जरूर होनी चाहिए. यह जॉर्जेट साड़ी आपके रुप को और निखारेगी.