12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama की ‘नंदिनी’ Anagha Bhosale का नया लुक वायरल, ग्लैमर छोड़ बनी ‘कृष्ण भक्त’

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ में अनघा भोसले नंदिनी का रोल निभाती थी. हालांकि वो शो में अब नजर नहीं आती और उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस ने अध्यात्म का रास्ता अपनाया है, तब से वो साड़ी में फोटोज शेयर करती है.

Undefined
Anupama की 'नंदिनी' anagha bhosale का नया लुक वायरल, ग्लैमर छोड़ बनी ‘कृष्ण भक्त’ 7

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ में ‘नंदिनी’ के किरदार से लोकप्रिय हुई अनघा भोसले को आज कौन नहीं जानता. अनघा की एक अलग पहचान बन गई है और दर्शक उन्हें नंदिनी के रोल में ही पहचानते है. एक्ट्रेस ने अब शो छोड़ दिया है और कृष्ण भक्त बन गई है.

Undefined
Anupama की 'नंदिनी' anagha bhosale का नया लुक वायरल, ग्लैमर छोड़ बनी ‘कृष्ण भक्त’ 8

अनघा भोसले अक्सर कृष्ण की भक्ति करते हुए तसवीरें पोस्ट करती है. माथे पर चंदन का टीका लगाए हुए वो बेहद खूबसूरत लगती है. साड़ी में वो तरह-तरह की तसवीरें शेयर करती रहती है. कभी भजन गाते तो कभी गाय की सेवा करते हुए एक्ट्रेस तसवीरें पोस्ट करती है.

Undefined
Anupama की 'नंदिनी' anagha bhosale का नया लुक वायरल, ग्लैमर छोड़ बनी ‘कृष्ण भक्त’ 9

अनघा भोसले ने अनुपमा छोड़ने के बाद ये ऐलान कर दिया था कि उन्होंने शोबिज की दुनिया से दूरी बना ली है. ग्लैमर की दुनिया छोड़कर वो अब अध्यात्म के रास्ते पर चलने लगी है. हालांकि पहले वो काफी ग्लैमरस आउटफिट में अपनी तसवीरें पोस्ट करती रहती थी, लेकिन जब से उन्होंने अध्यात्म का रास्ता अपनाया है, तब से वो साड़ी में फोटोज शेयर करती है.

Undefined
Anupama की 'नंदिनी' anagha bhosale का नया लुक वायरल, ग्लैमर छोड़ बनी ‘कृष्ण भक्त’ 10

अनुपमा में नंदिनी के अपने किरदार को दिए गए प्यार के लिए अनघा काफी शुकगुजार है. उन्होंने खुलासा किया था कि अगर शो के निर्माता राजन शाही कभी उन्हें वापस बुलाएंगे तो वह वापस आ जाएंगी. लेकिन फिलहाल के लिए वो एक्टिंग से दूर रहना चाहती है.

Undefined
Anupama की 'नंदिनी' anagha bhosale का नया लुक वायरल, ग्लैमर छोड़ बनी ‘कृष्ण भक्त’ 11

अनघा भोसले ने 2020 में राजश्री प्रोडक्शंस के शो ‘दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ’ से डेब्यू किया था. इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, जब मुझे आखिरकार रोल के लिए फाइनल किया गया, तो मेरा परिवार मेरे लिए बहुत खुश था. बता दें कि इस शो में उन्होंने श्रद्धा का रोल निभाया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel