Urfi Javed: सोशल मीडिया पर उस समय जबरदस्त हलचल देखने को मिली, जब खबरें सामने आईं कि इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस निहारिका तिवारी को लेकर उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड से जुड़ा एक किसिंग विवाद हुआ है. बस फिर क्या था, इंटरनेट पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. लोग पुरानी बातों को जोड़ने लगे और दोनों को लेकर तरह-तरह की कहानियां बनाई जाने लगीं. कुछ ही देर में ये अफवाहें इतनी फैल गईं कि मामला बेवजह तूल पकड़ गया.
एक ही लड़का उर्फी और निहारिका को कर रहा था डेट
इन सभी कयासों पर उर्फी जावेद ने आखिरकार खुद सामने आकर जवाब दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो बातें फैलाई जा रही हैं, वो पूरी सच्चाई नहीं हैं. हां, उन्होंने ये जरूर माना कि इसी तरह की एक स्थिति कई साल पहले हुई थी. उर्फी ने बताया कि करीब 9–10 साल पहले एक लड़का था, जो एक ही वक्त में दोनों को डेट कर रहा था. उस लड़के का दावा था कि निहारिका उसकी सिर्फ बेस्ट फ्रेंड है, लेकिन उर्फी को उस पर शक हुआ. उन्होंने खुद जांच की, निहारिका से बात की और सच सामने आने के बाद उस लड़के से रिश्ता तोड़ लिया. बाद में उस लड़के ने निहारिका से भी ब्रेकअप किया, जिस पर थोड़ी नाराजगी और ड्रामा हुआ, लेकिन वो सब बहुत पुरानी बात है.
उर्फी की इस सफाई के बाद पूरा मामला नए नजरिए से देखा जाने लगा. जो बात आज सनसनी बन रही थी, वो असल में एक दशक पुरानी कहानी निकली, जिसे सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया.
मेरी जिंदगी कोई गॉसिप शो नहीं

वहीं, निहारिका तिवारी ने भी इन अफवाहों पर तंज कसते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी कोई गॉसिप शो नहीं है और लोग बेवजह उसमें मसाला ढूंढ रहे हैं. अब जब दोनों ने खुलकर सच्चाई बता दी है, तो विवाद लगभग खत्म होता दिख रहा है. फिलहाल दोनों ही इस ड्रामे को पीछे छोड़कर अपनी जिंदगी और ग्रोथ पर फोकस करती नजर आ रही हैं.
यह भी पढे़ं: Mahi Vij Relationship: नादिम नाद्ज़ संग रिश्ते की खबरों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, बोली- “वे मेरे बेहद करीबी…”

