Bihar Politics: पांच जनवरी को पटना लौटेंगे तेजस्वी, इन पर होगी कार्रवाई

तेजस्वी यादव
Bihar Politics: राजद नेता तेजस्वी यादव के पांच जनवरी को पटना लौटने की संभावना है. इससे पहले पार्टी की अहम बैठक प्रस्तावित है, जिसमें विधानसभा चुनावों में भितरघात करने वाले नेताओं पर बनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा. तेजस्वी यादव की वापसी के बाद संगठनात्मक बदलावों पर भी फैसला लिया जा सकता है.
Bihar Politics: पांच जनवरी को राजद नेता तेजस्वी यादव पटना लौट सकते हैं. इससे पहले राजद की एक विशेष बैठक होने जा रही है. इस बैठक में राजद के जोनवार पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में विधानसभा चुनावों में भितरघात करने वाले नेताओं पर आधारित रिपोर्ट को फाइनल टच दिया जायेगा.
उठाएंगे सख्त कदम
इस रिपोर्ट पर राजद नेता तेजस्वी यादव पार्टी के साथ भितरघात करने वालों नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठायेंगे. फिलहाल तीन जनवरी को होने वाली बैठक की तैयारियां की जा रही हैं. इसकी तैयारियां राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल की देखरेख में की जा रही हैं. हालांकि, इस संभावित बैठक की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गयी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तेजस्वी यादव के लौटने का इंतजार
राजद से जुड़े जानकारों के अनुसार मकर संक्रांति पर लालू परिवार कोई आयोजन करेगा या नहीं? इस बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. तेजस्वी यादव के आने के बाद ही इस पर कोई निर्णय हो सकेगा. इस तरह सब की निगाह तेजस्वी यादव की पटना वापसी पर टिकी हुई हैं. राजद संगठन में बदलाव की भी तैयारियां की जा रही हैं. इस मामले में तेजस्वी यादव का मार्ग दर्शन लिया जाना है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 6 से 9 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ
बिहार में शीत लहर का कहर, ठंड से कांप रहा पूरा प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




