ePaper

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव निकल रहे हैं ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर, 5 दिनों तक इन जिलों का करेंगे दौरा

16 Sep, 2025 8:49 am
विज्ञापन
tejashwi yadav FIR news

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव 16 से 20 सितंबर तक ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर रहेंगे. इस यात्रा में वे पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय समेत कई जिलों का दौरा करेंगे और बेरोजगारी, पलायन व किसानों के मुद्दों को उठाएंगे.

विज्ञापन

Tejashwi Yadav: पटना. महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब राजद की बिहार अधिकार यात्रा शुरू हो रही है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यात्रा पर निकल रहे हैं. तेजस्वी यादव मंगलवार से 5 दिनों की यात्रा पर निकलेंगे. 16 सितम्बर से 20 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा का नाम राजद ने बिहार अधिकार यात्रा दिया है. तेजस्वी यादव 16 सितंबर की सुबह 9 बजे पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से जहानाबाद के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग से करेंगे और बेरोजगारी, पलायन व किसानों के मुद्दों को उठाएंगे.

बेगुसराय में बितायेंगे बुधवार की रात

नालंदा के इस्लामपुर, हिलसा, फतुहा होते हुए तेजस्वी यादव शाम में वापस 10 सर्कुलर रोड पटना पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन फिर तेजस्वी बिहार अधिकार यात्रा पर निकलेंगे. 17 सितंबर को बख्तियारपुर विधानसभा में राघोपुर हाट, बाढ़, मोकामा, बेगूसराय में यात्रा करेंगे और उस दिन बेगूसराय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे. फिर आगे की यात्रा की शुरुआत 18 सितंबर से करेंगे. राजद के सूत्रों की माने तो यह यात्रा चुनाव की घोषणा होने तक जारी रह सकती है. इसके दूसरे चरण की भी तैयारी चल रही है. हालांकि अभी इस यात्रा को पांच दिनों की यात्रा ही बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो

अपनी इस यात्रा से जुड़ी जानकारियां तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. उसमें वीडियो के माध्यम से तेजस्वी यादव यह कह रहे हैं कि वोटर अधिकार यात्रा के बाद एक नए संकल्प के साथ बिहार को बेहतर बनाने के लिए हमारे साथ बिहार अधिकार यात्रा में शामिल होईए. 16 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी. यह सिर्फ तेजस्वी यादव की यात्रा नहीं, यह बेरोजगार नौजवानों की यात्रा है. यह पलायन को रोकने की यात्रा है, यह किसानों की मेहनत और सम्मान की यात्रा है. यह मां-बहनों की सुरक्षा और अधिकार की यात्रा है. गरीब-वंचित-शोषित के आरक्षण की यात्रा है. यह बिहार में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने की यात्रा है. यह बिहार में चौमुखी विकास उद्योग और धंधे लगाने की यात्रा है, तो आइए तेजस्वी के साथ कदम से कम मिलाइए और बनाइए बेहतर बिहार.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें