ePaper

Rohini Acharya Husband: रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह के पास कितनी है संपत्ति? जानिये क्या करते हैं काम

18 Nov, 2025 10:59 am
विज्ञापन
Rohini Acharya Husband Samaresh Singh property lalu family controversy

रोहिणी आचार्य और समरेश सिंह

Rohini Acharya Husband: बिहार चुनाव के बाद लालू परिवार में विवाद गहराता जा रहा है. रोहिणी आचार्य ने उनके साथ बदसलूकी का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने राजनीति और परिवार दोनों छोड़ने का फैसला लिया. दरअसल, रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं. रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह हैं. उनके तीन बच्चे हैं.

विज्ञापन

Rohini Acharya Husband: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद लालू परिवार में दरार पड़ गई है. दरअसल, लालू यादव को किडनी डोनेट करने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने उनके साथ बदसलूकी का आरोप लगाया. उन्होंने संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाए. इसके साथ ही उन्होंने राजनीति और परिवार दोनों छोड़ने का फैसला लिया. अब यह विवाद गहराता ही जा रहा है. रोहिणी आचार्य की फैमिली की बात करें तो, उनके पति का नाम समरेश सिंह है. उनके तीन बच्चे हैं.

क्या करते हैं रोहिणी के पति समरेश?

रोहिणी आचार्य के पति का नाम समरेश सिंह है. साल 2002 में रोहिणी आचार्य की शादी समरेश से हुई थी. इस समय समरेश अमेरिका में काम करते थे. लेकिन अब समरेश पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. एक निजी कंपनी में वह मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं. इसके साथ ही पूरे परिवार के साथ सिंगापुर में सेटल हैं. जानकारी के मुताबिक, समरेश सिंह पूर्व आयकर अफसर रणविजय सिंह के बेटे हैं. लालू यादव और रणविजय सिंह के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों कॉलेज में फ्रेंड रह चुके हैं.

समरेश सिंह के पास कितनी है संपत्ति?

समरेश सिंह की संपत्ति की बात करें तो, लोकसभा चुनाव 2024 में रोहिणी आचार्य ने सारण सीट से चुनाव लड़ा था. इस दौरान हलफनामे में दिये गये जानकारी में उन्होंने बताया था कि उनके और उनके पति के पास करीब 36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 2002 में शादी होने के बाद रोहिणी पहले अमेरिका में रही. लेकिन इसके बाद सिंगापुर में सेटल हो गई. रोहिणी आचार्य के तीन बच्चे अनाया, अरिहंत और आदित्य हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं रोहिणी

रोहिणी आचार्य बिहार की सियासत में लगातार एक्टिव रहती हैं. कई राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ लालू परिवार से जुड़े मुद्दों पर अक्सर अपनी राय जरूर ही देती है. 2024 में सारण लोकसभा सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन वह चुनाव हार गई थी. सोशल मीडिया साइट पर भी वे काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में अब उनसे जुड़ा विवाद गहराता जा रहा है. रोहिणी ने सोशल मीडिया साइट के जरिये ही कई पोस्ट शेयर कर आरोप लगाए हैं. जिस पर तमाम दलों के नेताओं की तरफ से रिएक्शन भी आ रहे हैं.

Also Read: Tej Pratap Yadav: ‘रोहिणी दीदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’, बहन से बदसलूकी पर गुस्से में तमतमाए तेज प्रताप यादव

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें