ePaper

Tej Pratap Yadav: 'रोहिणी दीदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे', बहन से बदसलूकी पर गुस्से में तमतमाए तेज प्रताप यादव

18 Nov, 2025 9:50 am
विज्ञापन
Tej Pratap Yadav reaction on rohini acharya I will not tolerate insult lalu family controversy

तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य

Tej Pratap Yadav: रोहिणी आचार्य विवाद को लेकर लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव गुस्से में तमतमाए हुए हैं. इस बीच उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, हम किसी भी हालत में अपनी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. जयचंदों को इस दुर्व्यवहार का परिणाम जरूर चुकाना पड़ेगा.

विज्ञापन

Tej Pratap Yadav: रोहिणी आचार्य विवाद को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव रोहिणी के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद गुस्से में तमतमाए हुए हैं. इस बीच उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने लिखा, ‘हम किसी भी हालत में अपनी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. जयचंदों को इस दुर्व्यवहार का परिणाम जरूर चुकाना पड़ेगा.’

‘घटना ने दिल को भीतर से झकझोर दिया’

अपने पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने एक पोस्टर भी शेयर किया. जिसमें लिखा, ‘हमारी रोहिणी दीदी के साथ जो दुर्व्यवहार जयचंदों द्वारा किया गया, इस घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है. मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है. सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी.’

इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट शेयर कर निकाली थी भड़ास

इस तरह से तेज प्रताप यादव ने सोशल पोस्ट कर कहीं ना कहीं बड़ी चेतावनी दे दी है. इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर चेतावनी दी थी. उन्होंने लिखा था, मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया. लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है. साथ ही लालू यादव को लेकर लिखा था, पिता जी, एक संकेत दीजिए, आपका केवल एक इशारा और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी.

रोहिणी आचार्य ने खुद बदसलूकी का किया था जिक्र

दरअसल, चुनाव नतीजों के बाद रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई बदसलूकी का जिक्र किया. उन्होंने लिखा था, उन्हें गालियां दी गईं और किडनी दान को लेकर अपमानित किया गया. रोहिणी ने कहा कि वह सभी शादीशुदा बेटियों से कहेंगी कि मायके की जिम्मेदारियों में खुद को न झोंकें और पहले अपने परिवार और बच्चों को प्राथमिकता दें. उन्होंने बताया कि पिता को किडनी देने के कारण आज उन्हें ही ताना सुनना पड़ रहा है, इसलिए ऐसी गलती कोई बेटी न दोहराए.

Also Read: Lalu Family Controversy: ‘महिलाएं कोमल होती हैं, कमजोर नहीं’, रोहिणी आचार्य विवाद मामले पर बोली जदयू MLA

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें