ePaper

नाम के समाजवादी नेताओं ने डुबोई RJD की लंका, विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा हमला

24 Jan, 2026 2:41 pm
विज्ञापन
RJD MLA Bhai Virendra

RJD विधायक भाई वीरेंद्र

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल के भीतर का असंतोष सामने आ गया है. वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र टिकट बंटवारे, संगठन की कमजोरी और नेतृत्व के फैसलों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इस पर भाजपा ने तेजस्वी यादव पर हमला किया है.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अंदर के झगड़े अब सड़कों पर आ गई है. पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक भाई वीरेंद्र के हालिया बयान ने संगठन के भीतर सुलग रही चिंगारी को हवा दे दी है. उन्होंने नेतृत्व पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव में टिकटों का गलत वितरण ही हार का मुख्य कारण बना. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने वफादार और स्थानीय मजबूत चेहरों को दरकिनार कर बाहरी उम्मीदवारों पर भरोसा जताया.

भाई विरेंद्र ने जताई नाराजगी

भाई वीरेंद्र की नाराजगी दिनारा विधानसभा सीट के उम्मीदवार चयन पर रही. उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक यादव प्रत्याशी को ही मैदान में उतारना था, तो सिटिंग विधायक विजय मंडल का टिकट क्यों काटा गया? उन्होंने विजय मंडल का पक्ष लेते हुए कहा कि वे एक सक्षम और अनुभवी नेता थे, फिर भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. विधायक ने यह खुलासा भी किया कि उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के सामने विजय मंडल की पैरवी की थी, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया.

कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ा

भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजद में कुछ नेता केवल नाम के समाजवादी रह गए हैं. ये एक साथ कई जिलों की राजनीति को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं. ऐसे नेताओं की सिफारिशों पर टिकट बांटने की परंपरा ने समर्पित कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ा है. उन्होंने संगठन की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक जमीनी हकीकत को नजरअंदाज कर चंद नेताओं के इशारे पर फैसले लिए जाएंगे, तब तक पार्टी का प्रदर्शन नहीं सुधर सकता.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीजेपी ने तेजस्वी पर साधा निशाना

भाई वीरेंद्र के इस बयान ने सत्ताधारी भाजपा को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा थमा दिया है. भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाई वीरेंद्र के बहाने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अक्सर अपनी हार का ठीकरा ईवीएम या चुनाव आयोग पर फोड़ते हैं, लेकिन अब उनके अपने ही विधायक सच्चाई बयां कर रहे हैं. भाजपा का तर्क है कि राजद के भीतर की यह कलह साबित करती है कि पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों के बजाय कुछ खास लोगों की पसंद-नापसंद पर चल रही है. विपक्षी दल अब इस मुद्दे को तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता पर सवाल के रूप में पेश कर रहे हैं.

मौजूदा स्थिति तेजस्वी यादव के लिए एक बड़ी राजनीतिक चुनौती बन गई है. एक तरफ उन्हें परिवार और पार्टी को एकजुट रखना है, तो दूसरी तरफ अनुभवी नेताओं के असंतोष को शांत करना है. भाई वीरेंद्र का यह बयान महज एक व्यक्ति की नाराजगी नहीं, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक बड़े वर्ग की भावना भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: एम्स के डॉक्टर ने लगाया SIT पर आरोप, जांच में देरी की बताई वजह

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें