ePaper

कांग्रेस ने तेजस्वी को बनाया नंबर 2 प्लेयर? भाजपा सांसद को वोटर अधिकार यात्रा में क्या दिखा रोचक मामला?

1 Sep, 2025 5:46 pm
विज्ञापन
ravi shankar prasad on tejashwi yadav

राहुल तेजस्वी की फाइल फोटो, और रविशंकर प्रसाद की प्रेस कांफ्रेंस

Bihar Politics: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके बिहार में विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा पर सवाल उठाए. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को भी उन्होंने घेरा.

विज्ञापन

तेजस्वी यादव बिहार में दूसरे नंबर के खिलाड़ी क्यों बन गए. यह सवाल पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया है. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की तो भाजपा सांसद ने सोमवार को यात्रा के समापन के बाद दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके विपक्षी नेताओं को घेरा. तेजस्वी यादव भी उनके निशाने पर रहे.

तेजस्वी को नंबर टू प्लेयर क्यों बोले रविशंकर प्रसाद?

प्रेस कांफ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कहा- एक मामला मुझे रोचक लगा. गाड़ी में घूमते हैं तो राहुल गांधी आगे, तेजस्वी पीछे. अखिलेश यादव भी पीछे. बीच में कहीं तेजस्वी की एक बहन रोहिणी उत्तर बिहार में दिखी थीं. पटना के दो सांसद हैं. एक मैं (रविशंकर प्रसाद) और एक मीसा भारती जो लालू जी की पुत्री और तेजस्वी की बहन हैं. वो आज (सोमवार को पटना में) क्यों नहीं दिखाई दीं. तो क्या राहुल गांधी ने परिवार के अंर्तकलह को बढ़ा दिया. लेकिन तेजस्वी यादव नंबर दो के खिलाड़ी बिहार में क्यों बन गए.

कांग्रेस राजद के ही भरोसे- बोले रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा- तेजस्वी यादव आप नंबर टू प्लेयर क्यों हो गए. जबकि कांग्रेस के पास बिहार में वोट नहीं है और आपके (Rjd) के भरोसे ही बिहार में है.

ALSO READ: Video: राहुल-तेजस्वी पर जमकर बरसे रविशंकर प्रसाद, हाईड्रोजन बम वाले बयान पर भी किया पलटवार

राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयानों पर भी ताबड़तोड़ पलटवार किए. वहीं वोटर अधिकार यात्रा के उद्देश्य को लेकर कहा कि बूथ कैप्चर करना और घुसपैठियों से वोट कराना ही इस यात्रा का मकसद है. इतना हो हल्ला वोटर लिस्ट मामले को लेकर इसलिए किया जा रहा है. उन्होंने राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि दुनिया में अबतक इसका इस्तेमाल नहीं हुआ. लेकिन राहुल गांधी ये करने वाले हैं. जिस एटम बम की बात वो कर रहे हैं वो दिवाली का फुटा पटाखा भी नहीं निकला था. एटम बम फुस्स हो गया था.

विज्ञापन
ThakurShaktilochan Sandilya

लेखक के बारे में

By ThakurShaktilochan Sandilya

डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें