ePaper

बिहार पावर होल्डिंग की नई पहल, एक क्लिक पर होगा रजिस्ट्रेशन, विभाग ने जारी की गाइडलाइन

20 Jan, 2026 9:19 pm
विज्ञापन
pm surya ghar

सांकेतिक फोटो

PM Surya Ghar: बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है. इस डिजिटल योजना के जरिए उपभोक्ता अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल में भारी बचत कर सकते हैं.

विज्ञापन

PM Surya Ghar: बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस योजना का मकसद आम लोगों को सोलर रूफटॉप के माध्यम से सस्ती और स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराना है. खास बात यह है कि इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल में बड़ी राहत मिल सकती है.

क्या है प्रोसेस

इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और सरल रखी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से इसका लाभ उठा सके. आवेदन की शुरुआत ऑफिसियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in से होती है. सबसे पहले आवेदन करने वाले को वेबसाइट पर जाकर अप्लाई नाउ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लॉगिन पेज में जाकर कंज्यूमर लॉग इन विकल्प चुनना होता है.

इसके बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है और स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चा को भरना होता है. सभी दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक करना जरूरी है. इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है. इसे भरकर लॉगिन करना होता है.

लॉगिन करने के बाद प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी जैसे नाम, पता और ईमेल आईडी भरनी होती है. सभी डिटेल्स सही तरीके से भरने के बाद सेव बटन पर क्लिक किया जाता है. इसके बाद अगला कदम बिजली कनेक्शन से जुड़ी जानकारी भरने का होता है. इसमें राज्य, जिला, डिस्कॉम और कंज्यूमर अकाउंट नंबर डालकर डिटेल प्राप्त किया जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इससे क्या-क्या लाभ होगा

प्रोफाइल और कनेक्शन से जुड़ी जानकारी पूरी हो जाती है, तब पंजीकृत उपभोक्ता अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं. चाहें तो वेंडर सेलेक्शन के माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इसके जरिए सोलर पैनल लगाने वाली एजेंसी का चयन किया जाता है.

यह योजना न सिर्फ बिजली बिल कम करने में मददगार है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है. सोलर ऊर्जा से प्रदूषण कम होगा और लोग आत्मनिर्भर बनेंगे. बिहार सरकार और बिजली विभाग का मानना है कि इस योजना से राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और आम लोगों की बिजली से जुड़ी परेशानी काफी हद तक कम होगी.

इसे भी पढ़ें:  तैयार हो जाइए! 2027 जनगणना को लेकर बिहार सरकार ने कसी कमर, जिलों में कमेटियां गठित

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें