पटना हॉस्टल कांड: नीतीश कुमार के लिए बिहार की हर बेटी अपनी बेटी, बोले अशोक चौधरी- 2-3 दिनों में होगा पूरा खुलासा

मंत्री अशोक चौधरी
Patna NEET Student Death Case: पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत से राज्य में हड़कंप मचा है. सरकार ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है और दो- तीन दिन में सच्चाई सामने आने की बात कही है. विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है. पुलिस और एसआईटी पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Patna NEET Student Death Case: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और अगले दो से तीन दिनों के भीतर इस केस की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.
अशोक चौधरी ने विपक्ष पर लगाए आरोप
अशोक चौधरी ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस की एसआईटी (SIT) टीम जांच के लिए जहानाबाद तक जा चुकी है. कार्रवाई भी जारी है. इसके बाद सड़कों पर प्रदर्शन करने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इस दुखद घटना का इस्तेमाल केवल राजनीतिक माइलेज पाने के लिए कर रहा है.
बिहार की हर बेटी मुख्यमंत्री की बेटी है- अशोक चौधरी
मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं. इस नाते, जान गंवाने वाली छात्रा भी उनकी अपनी बेटी की तरह है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 20 वर्षों के शासन में सरकार ने कभी किसी अपराधी को नहीं बचाया है, इसलिए लोगों को पुलिस, एसएसपी और एसआईटी की जांच पर पूरा भरोसा रखना चाहिए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या है पूरा मामला?
यह घटना पटना के चित्रगुप्त नगर इलाके की है. यहां शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर जहानाबाद की एक छात्रा नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी. 11 जनवरी को छात्रा अपने कमरे में बेहोश मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
छात्रा के परिवार वालों का कहना है कि उसकी मौत सामान्य नहीं है. उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था. शुरुआत में पटना पुलिस के बड़े अधिकारियों ने कहा कि बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ भी कहना मुश्किल है. सबूतों की कमी की वजह से पुलिस ने तुरंत आरोपों को स्वीकार नहीं किया था, जिसके बाद मामला और ज्यादा बिगड़ गया.
इसे भी पढ़ें: पटना में एक और हॉस्टल कांड, औरंगाबाद की बेटी की पीजी में हत्या, जानिए परिजनों ने किस पर लगाया आरोप
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




