ePaper

नीतीश को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से आया बधाई लेटर, लिखा- आप देश के पहले व्यक्ति जिन्होंने 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली

5 Dec, 2025 3:55 pm
विज्ञापन
Nitish Kumar

सीएम नीतीश कुमार

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने 20 नवंबर को 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली. ऐसा करने वाले वो देश के पहले नेता बनें. उनकी इस उपलब्धि पर लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने बधाई दी है और इसे असाधारण बताया है.

विज्ञापन

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को शानदार जीत मिली और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बने. नीतीश कुमार सबसे ज्यादा बार सीएम पद की शपथ लेने वाले नेता बने. इस पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा है कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि वर्ष 1947 से लेकर 2025 तक, आप देश के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने दस बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

लेटर में लिखा- यह आपके बिहार के प्रति अटूट समर्पण को दिखाता है

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने अपने पत्र में आगे लिखा, “यह भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में एक अद्वितीय उपलब्धि है. यह असाधारण उपलब्धि आपके अटूट समर्पण, दूरदर्शी नेतृत्व और बिहार की जनता का आप पर विश्वास और प्रशंसा को दर्शाती है.”

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने पत्र के माध्यम से कहा, “लगातार दस बार राज्य का नेतृत्व करना लोकतांत्रिक इतिहास में एक दुर्लभ उपलब्धि है. यह न केवल एक उल्लेखनीय व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का क्षण भी है. शासन, विकास, सामाजिक कल्याण और प्रशासनिक स्थिरता के प्रति आपका यह निरंतर प्रयास लाखों लोगों को प्रेरित करता रहेगा.”

क्या है वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने कहा, “इस अनुकरणीय और ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में औपचारिक रूप से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का नाम अपनी प्रतिष्ठित वैश्विक सूची में शामिल कर आपको आधिकारिक प्रमाण पत्र समर्पित करने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करेगा.”

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन एक संस्था है जो असाधारण विश्व रिकॉडों को मान्यता देने और पंजीकृत करने के लिए प्रसिद्ध है. यह संस्था दुनिया भर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, संस्थानों और ऐतिहासिक स्थलों की उपलब्धियों, सांस्कृतिक विरासत और योगदानों का सम्मान करता है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, IMD ने बताया अगले 48 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें