ePaper

बिहार मंत्रिमंडल 2025: नीतीश की नई कैबिनेट में रामकृपाल-श्रेयसी को जगह, विजय और अशोक चौधरी समेत इन नेताओं को भी आया फोन

20 Nov, 2025 11:06 am
विज्ञापन
shreyasi singh ram kripal| Nitish Kumar's new cabinet will have 18 ministers, including Ram Kripal, Shreyasi Singh and Vijay Chaudhary.

श्रेयसी सिंह और रामकृपाल यादव की फाइल फोटो

Bihar New Ministers: नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और गांधी मैदान राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन का केंद्र बनने वाला है. PM मोदी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे, वहीं संभावित मंत्रियों को देर रात से ही फोन आने शुरू हो गए हैं. जिससे नई कैबिनेट की तस्वीर लगभग साफ हो चली है.

विज्ञापन

Bihar New Ministers: पटना के गांधी मैदान में आज नीतीश कुमार 11.30 बजे एक बार फिर इतिहास रचेंगे. वे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11.15 बजे सीधे गांधी मैदान पहुंचेंगे और उनके साथ 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. पूरे आयोजन की सुरक्षा SPG के हाथों में है.

इस बार की सरकार में सत्ता संतुलन और कैबिनेट विस्तार को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता रही. सूत्रों के अनुसार आज कुल 18 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. जदयू के 7, भाजपा के 8 और लोजपा (रामविलास), रालोमो और हम के 1-1 नेता कैबिनेट में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा आज ही शपथ लेंगे.

नीतीश कैबिनेट में इन नए चेहरों को मौका

कैबिनेट में नए चेहरे शामिल होने की पुष्टि भी लगभग हो चुकी है. दानापुर से बाहुबली को हराकर पहुंचे भाजपा विधायक रामकृपाल यादव और जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह को फोन आया है, जिससे उनके मंत्री बनने की संभावना मजबूत हो गई है. रालोमो कोटे से उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा के हिस्से में गया है और डॉ. प्रेम कुमार नए स्पीकर होंगे.

जदयू और भाजपा के इन नेताओं को आया कॉल

जदयू के विजय चौधरी, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, जमा खान, अशोक चौधरी और बिजेंद्र यादव को फोन आया है. भाजपा में रामकृपाल यादव, संजय टाइगर, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, मंगल पांडेय, सुरेन्द्र मेहता, नितिन नवीन, प्रमोद चंद्रवंशी और नारायण शाह को कॉल आया है. जिससे इनका मंत्री बनना लगभग तय है.

Also Read: Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: गांधी मैदान पहुंचा नीतीश का परिवार, सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें