ePaper

कौन हैं पटना हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने दिलाई शपथ

7 Jan, 2026 2:51 pm
विज्ञापन
Justice Sangam Kumar Sahu taking Oath as the Chief Justice of Patna High Court

जस्टिस संगम कुमार साहू ने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली.

Patna High Court News: जस्टिस संगम कुमार साहू ने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. अनुभवी न्यायविद जस्टिस साहू ओडिशा हाई कोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं और कानून के क्षेत्र में उनकी मजबूत पहचान है.

विज्ञापन

Patna High Court Chief Justice: जस्टिस संगम कुमार साहू ने बुधवार को पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली. लोकभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.   

शपथ ग्रहण में मौजूद रहें ये लोग 

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू के शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार सहित कई मंत्री, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.  

Justice Sangam Kumar Sahu taking Oath as the Chief Justice of Patna High Court

पिछले साल ही भेजी गई अनुशंसा 

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले साल दिसंबर महीने में हुई अपनी महत्वपूर्ण बैठक में जस्टिस संगम कुमार साहू के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी थी. राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी थी. फिलहाल, पटना हाई कोर्ट में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में सुधीर सिंह कार्यभार संभाल रहे हैं. 

उडिया और इंग्लिश में मास्टर हैं जस्टिस साहू 

जस्टिस साहू का जन्म पांच जून 1964 में हुआ था. उन्होंने कटक के नया बाजार हाई स्कूल से मैट्रिक और स्टीवर्ट साइंस कॉलेज से B.Sc. की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय से अंग्रेजी और उड़िया में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की. 

विरासत में मिली ज्यूडिसियरी 

न्याय के क्षेत्र में उनकी दिलचस्पी विरासत में मिली और उन्हीं से कानून की बारीकियों को सीखा था. 26 नवंबर 1989 को ओडिशा राज्य कानून परिषद में वकील के रूप में रजिस्टर होने के बाद, उन्होंने डॉ. मनोरंजन पंडा के साथ भी काम किया. वह फौजदारी मामलों के जाने माने वकील माने जाते थे और उस क्षेत्र में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. दो जुलाई 2014 को उन्हें ओडिशा हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उसके बाद से वे यहां अपना दायित्व निभा रहे थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें