Encounter In Bihar: बिहार में एक और अपराधी का एनकाउंटर, पुलिस ने प्रहलाद कुमार को मारी गोली

बाढ़ में एनकाउंटर के बाद घायल अपराधी
Encounter In Bihar: बिहार में एक और अपराधी का एनकाउंटर किया गया. बाढ़ में शनिवार की देर रात अपराधी प्रहलाद कुमार को पुलिस ने गोली मारी. जिसके बाद वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
Encounter In Bihar: बिहार में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस बीच शनिवार की देर रात बाढ़ में एक अपराधी का पुलिस ने एनकाउंटर किया. अपराधी प्रहलाद कुमार के पैर में पुलिस ने गोली मारी. यह मामला बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना इलाके के धर्मपुरा से जुड़ा है. घायल अपराधी को पहले बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया.
पुलिस को मिली थी ये सूचना
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधियों का जमावड़ा बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हुआ है. इस सूचना के आधार पर ही बाढ़ थाना सहित कई अन्य थानों की पुलिस ने घेराबंदी की. अपराधियों ने पुलिस को देख गोली चलाई. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. इसमें से एक गोली प्रहलाद कुमार को लगी. गोली पैर में लगने की वजह से वह घायल हो गया.
मामले में पुलिस ने कुछ भी बोलने से किया इनकार
इसके साथ ही मामले पर बाढ़ थाना की पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कुछ घंटे बाद मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. इस तरह से राज्य में अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस का एक्शन जारी है. लेकिन इस मामले में पूरी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही मिल सकेगी.
डीजीपी विनय कुमार ने दी थी चेतावनी
मालूम हो, कुछ दिन पहले ही बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने साफ कहा था कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है और अगर अपराधी गोली चलायेंगे तो पुलिस भी जवाब देगी. कानून से टकराने वालों के खिलाफ अब कोई ढिलाई नहीं होगी. कई बार पुलिस को आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ती है.
विनय कुमार ने राज्य में अपराध के ग्राफ को लेकर दावा किया था कि पटना में अलग-अलग कैटेगरी के अपराधों में करीब 25 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि पूरे बिहार में भी क्राइम घटने की प्रवृत्ति दिख रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




