ePaper

Nitish Kumar: नीतीश कुमार की सास का निधन, अंतिम विदाई के लिए बांस घाट पहुंचे CM, IGIMS में चल रहा था इलाज

20 Dec, 2025 11:42 am
विज्ञापन
cm nitish mother in law| CM Nitish Kumar's mother-in-law passes away at 90

सीएम नीतीश पहुंचे बांस घाट

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सासु मां विद्यावती देवी का शुक्रवार शाम निधन हो गया. लंबे समय से उनका पटना के आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा था.

विज्ञापन

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवार से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. उनकी सास, 90 वर्षीय विद्यावती देवी का शुक्रवार शाम निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और पटना के IGIMS में उनका इलाज जारी था. स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के बाद उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.

बांस घाट पर किया जा रहा है अंतिम संस्कार

शनिवार को दिवंगत विद्यावती देवी का अंतिम संस्कार पटना के बांस घाट पर किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुत्र निशांत कुमार के साथ स्वयं मौजूद रहे. राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी सहित परिवार के करीबी और शुभचिंतक भी अंतिम विदाई के मौके पर पहुंचे थे.

2 महीने से IGIMS में चल रहा था इलाज

मिली जानकारी के अनुसार, विद्यावती देवी पिछले दो महीनों से आईजीआईएमएस में भर्ती थीं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. इलाज के दौरान मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार लगभग हर शाम अस्पताल जाकर अपनी नानी से मुलाकात करते थे. परिवार लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था.

सात साल पहले हुआ था ससुर का निधन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ससुर कृष्णनंदन सिन्हा का निधन सात वर्ष पहले हुआ था. कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी स्थित आवास पर उनका देहांत हुआ था. वे पेशे से हाईस्कूल में शिक्षक थे और हरनौत क्षेत्र में एक सम्मानित शिक्षाविद के रूप में उनकी पहचान थी. उनके निधन के बाद बांस घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया था, जहां उनके बड़े पुत्र अरुण कुमार ने मुखाग्नि दी थी.

Also Read: एक्ट्रेस नेहा शर्मा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद समेत कई सेलिब्रिटीज की करोड़ों की संपत्ति जब्त, जानें ED ने क्यों लिया एक्शन

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें