ePaper

पटना आते ही एक्शन में चिराग पासवान, सीएम नीतीश और गवर्नर से की मुलाकात, बंगाल-असम चुनाव पर क्या बोले?

11 Jan, 2026 5:23 pm
विज्ञापन
chirag paswan met nitish kumar

सीएम नीतीश से मिले चिराग पासवान

Chirag Paswan: नए साल के बाद पहली बार पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल से मुलाकात की. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. NDA की आगे की रणनीति का संकेत भी दिया.

विज्ञापन

Chirag Paswan: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नए साल के बाद पहली बार पटना पहुंचे. रविवार सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद चिराग पासवान राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और बिहार सरकार में मंत्री संजय पासवान भी मौजूद रहे.

गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से मिले चिराग पासवान

पटना पहुंचने पर चिराग पासवान ने बिहार की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह वर्ष राज्य के लिए खुशहाली और विकास लेकर आए. चिराग ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब पार्टी आभार यात्रा पर निकलेगी. इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. साथ ही 15 जनवरी को पार्टी कार्यालय में दही-चूड़ा का आयोजन भी किया जाएगा.

विपक्ष पर साधा निशाना

पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पासवान ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष पिछले कई सालों से झूठ और भ्रम फैलाकर डराने की राजनीति कर रहा है. CAA को नागरिकता छीनने वाला कानून बताया गया और मुसलमानों के बीच डर का माहौल बनाया गया. SIR जैसे मुद्दों पर भी बिना तथ्य के विरोध किया गया और वोट चोरी जैसी बातें फैलाई गईं.

चिराग ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे 15 दिन तक बिहार में घूमकर गलत माहौल बनाते रहे. विरोध की प्रक्रिया को नहीं अपनाया, सिर्फ लोगों को भ्रमित किया. लेकिन बिहार की जनता ने एकतरफा फैसला देकर सबको जवाब दे दिया.

मनरेगा को बताया भ्रष्टाचार का अड्डा

मनरेगा पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गई. बिचौलियों ने पैसे खाए और गरीबों को कोई फायदा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने इन खामियों को दूर करने की कोशिश की तो कांग्रेस और विपक्ष को परेशानी होने लगी.

कांग्रेस को राम नाम से एतराज

विभा-जी-रीम-जी योजना को लेकर चिराग ने कहा कि कांग्रेस बापू के नाम की आड़ में राजनीति कर रही है. उन्हें राम नाम से हमेशा परेशानी रही है. बापू के सबसे प्रिय नामों में राम शामिल था, लेकिन कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं कर पा रही.

NDA की बड़ी तैयारी

चिराग पासवान ने कहा कि बंगाल और असम में NDA की सरकार बनेगी. तमिलनाडु में भी NDA मजबूत स्थिति में है. LJP (रामविलास) इन राज्यों में एक्टिव भूमिका निभाएगी. कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला डेढ़ महीने में होगा.

सांसद फंड को लेकर उन्होंने कहा कि वे रिपोर्ट नहीं, परफॉरमेंस पर विश्वास करते हैं. वित्तीय वर्ष पूरा होने से पहले सवाल उठाना जल्दबाजी है. अंत में चिराग ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष सदन और जनता दोनों से गायब रहते हैं. आने वाले समय में राजद का नामोनिशान मिट जाएगा.

Also Read: कौन हैं IAS दीपक कुमार मिश्रा? IIT से निकलकर बने ‘ब्यूरोक्रेसी के बॉस’, जिन पर सीएम नीतीश करते हैं आंख मूंदकर भरोसा

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें