ePaper

Bihar Teacher News: पुरानी तस्वीर से अटेंडेंस बनाने वाले हो जाएं अलर्ट, शिक्षा विभाग ने DEO दिया लिस्ट बनाने का आदेश

5 Dec, 2025 7:35 pm
विज्ञापन
Bihar Teacher News

सांकेतिक फोटो

Bihar Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग ने वैसे शिक्षकों को चिह्नित करने का आदेश जारी किया है जो अटेंडेंस बनाने के लिए पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

विज्ञापन

Bihar Teacher News: पटना के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पर शिक्षा विभाग की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है. इ-शिक्षा कोष पोर्टल (e-Shiksha Kosh Portal) पर अगर कोई शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं, तो पकड़े जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया जायेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस तरह के शिक्षकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है.

किस वजह से हो रही कार्रवाई

जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति बनाते समय तस्वीर नहीं ले कर पुरानी तस्वीर अपलोड कर रहे हैं. इसके साथ ही लॉग आउट के दौरान भी इसी तरह का दृश्य देखने को मिल रहा है.

विभाग को शिकायत मिली है कि कुछ शिक्षक जिनका घर स्कूल के नजदीक है वे उपस्थिति दर्ज कर बीच में घर में चले जाते हैं और लॉग आउट करने के समय फिर स्कूल आ कर उपस्थिति दर्ज करा देते हैं.

जांच में क्या पता चला

जांच के दौरान कुछ ऐसे शिक्षकों को चिह्नित किया गया है, जो तकनीकी खराबी का बहाना बना कर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं, जबकि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में कोई समस्या नहीं पायी गयी. जांच में यह भी पता चला है कि जिले के कई स्कूल हैं, जो शहर से दूर हैं, वहां के शिक्षक निर्धारित समय के बाद उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.

जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है शिक्षकों द्वारा इस तरह का कार्य किया जाना पूरी तरह फर्जीवाड़ा है. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर जिला शिक्षा कार्यालय को अवगत करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: 8 दिसंबर से एक्सप्रेस ट्रेन बनकर चलेगी वैशाली और सुपौल-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जानिए क्या-क्या बदल जायेगा

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें