ePaper

Bihar Politics: राहुल गांधी तेजस्वी को अकेलेपन से निकलने में मदद करें, जानिए क्यों जदयू नेता ने दी सलाह

22 Nov, 2025 2:56 pm
विज्ञापन
Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव

Bihar Politics: जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. राहुल गांधी को उनकी मदद करनी चाहिए.

विज्ञापन

Bihar Politics: जदयू नेता नीरज कुमार ने कांग्रेस की प्रस्तावित रैली और राजद नेता तेजस्वी यादव की चुप्पी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव परिणामों के बाद तेजस्वी सार्वजनिक जीवन से गायब हो गए हैं. राहुल गांधी को चाहिए कि वे तेजस्वी को अकेलेपन से बाहर निकलने में मदद करें, क्योंकि वे हार के बाद घर से बाहर निकलने में हिचक रहे हैं.

जनता ने राहुल गांधी के मुद्दे को खारिज कर दिया

कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारे के साथ रैली करने जा रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि यदि कांग्रेस यह स्वीकार कर ले कि एसआईआर का मुद्दा जनता के बीच नहीं चला, तो रैली की सार्थकता बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि रैली से पहले राहुल गांधी को ईमानदारी से बताना चाहिए कि उन्होंने जो मुद्दा उठाया, जनता ने उसे खारिज कर दिया.

राहुल गांधी गंगा में डुबकी लगाते तो पापकर्म धुल जाते

नीरज कुमार ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बिहार दौरे के दौरान राहुल ने एक तालाब में डुबकी लगाई थी. काश वे गंगा में डुबकी लगा लेते, शायद कुछ पापकर्म धुल जाते. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि हार-जीत लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन यह समझ से परे है कि लालू प्रसाद के बेटे अब सार्वजनिक मंचों से दूरी क्यों बनाए हुए हैं. वे घर की खिड़की से राजनीति देख रहे हैं, जबकि उन्हें जनता के बीच आना चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें