ePaper

Bihar News: '10 लाख दो नहीं तो…' JDU की सांसद और विधायक को जान से मारने की मिली धमकी

8 Dec, 2025 8:36 am
विज्ञापन
Bihar News Give 10 lakh rupees or else JDU MP and MLA receive death threats

जेडीयू सांसद विजय लक्ष्मी देवी और विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल

Bihar News: जेडीयू की सांसद विजय लक्ष्मी देवी और विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है. इतना ही नहीं, रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी गई. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार में जेडीयू की सांसद और विधायक से रंगदारी मांगी गई. इसके साथ ही रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. सीवान जिले की जेडीयू सांसद विजय लक्ष्मी देवी को धमकी दी गई है. सांसद विजय लक्ष्मी देवी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव ने मैरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि तीन दिसंबर की रात 10.38 बजे और 10.40 बजे अज्ञात युवक ने सांसद विजय लक्ष्मी देवी के मोबाइल पर फोन कर रंगदारी की मांग की गई. इतना ही नहीं, पैसे नहीं देने पर हत्या की धमकी दी. सांसद प्रतिनिधि ने पुलिस से सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इसके साथ ही पुलिस से जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से भी मांगी रंगदारी

इसके साथ ही बड़हरिया के विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से भी 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की है. इस मामले में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मिले हुए मोबाइल नंबर को जांच के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गयी है और प्राथमिकी को न्यायालय में आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी

उन्होंने यह भी बताया कि सांसद ने भी पुष्टि की है कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति की तरफ से धमकी भरे कॉल किये गये. फिलहाल, पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस कब तक अपराधियों तक पहुंच पाती है. मालूम हो, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.

Also Read: Bihar Train News: इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत, दिल्ली जाने वाली इन ट्रेनों में लगाए गये एक्स्ट्रा कोच

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें