ePaper

पटना में एक के बाद एक हत्याएं, हॉस्टल कांड के बाद अब मासूम की मिली सिर कटी लाश

20 Jan, 2026 2:54 pm
विज्ञापन
patna child murder

AI से बनाई गई सांकेतिक तस्वीर

Patna Crime News: पटना में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. हॉस्टल कांड और हत्याओं के बीच अब फतुहा में एक साल के मासूम का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गई है. जिसने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया है.

विज्ञापन

Patna Crime News: पटना में एक के बाद एक जघन्य घटनाएं सामने आ रहीं हैं. पहले शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड, उसके बाद परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत, AG कॉलोनी में रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या और अब फतुहा से आई यह रूह कंपा देने वाली खबर. इन सभी मामलों ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है.

ताजा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के नदी थाना अंतर्गत कच्ची दरगाह स्थित मजार के पीछे का है. सोमवार की रात गंगा नदी की ओर जाने वाली ढलाई सड़क से पुलिस ने एक साल के मासूम बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद किया. सबसे पहले ग्रामीणों की नजर सड़क पर पड़े इस सिर पर पड़ी, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मासूम की इस भयावह हालत को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई.

पुलिस की शुरुआती जांच में क्या सामने आया?

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चे की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव को गंगा नदी के किनारे फेंक दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि आवारा कुत्तों ने शव के सिर वाले हिस्से को खींचकर मुख्य सड़क तक ला दिया. फिलहाल पुलिस को बच्चे का धड़ नहीं मिला है. सिर को किसी धारदार हथियार से अलग किया गया है, जो हत्या की क्रूरता को साफ दर्शाता है.

क्या ‘नरबलि’ के लिए की गई है हत्या?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चे के कान और बालों पर ताजे खून के धब्बे थे. चेहरे पर मिट्टी लिपटी हुई थी. घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों में चर्चा है कि मासूम की हत्या किसी तांत्रिक क्रिया या अंधविश्वास के तहत ‘नरबलि’ के लिए की गई होगी. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस आशंका की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है.

बच्चे की पहचान में जुटी है पुलिस?

घटना की सूचना मिलते ही FSL की टीम मौके पर पहुंची और प्रूफ इकट्ठा किए. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस बच्चे की पहचान में जुटी हुई है. आसपास के थानों व जिलों से संपर्क कर पिछले कुछ दिनों में लापता बच्चों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

नदी थाना के अपर थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि शव के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पटना भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के समय और तरीके को लेकर स्थिति क्लियर हो जाएगी.

Also Read: पटना हॉस्टल कांड: प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा फर्क, आखिर कब सामने आएगा NEET छात्रा की मौत का सच?

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें