ePaper

इंतजार खत्म! इस दिन 50 लाख महिलाओं के खाते में जायेंगे 10-10 हजार रुपये

21 Sep, 2025 6:13 am
विज्ञापन
इंतजार खत्म! इस दिन 50 लाख महिलाओं के खाते में जायेंगे 10-10 हजार रुपये

AI फोटो

Bihar : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त 26 सितंबर को जारी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना से ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होकर लगभग 50 लाख महिलाओं के बैंक खाते में दस-दस हजार रुपये भेजेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे.

विज्ञापन

Bihar : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त बैंक खाते में भेजने की घोषणा शनिवार को की गई. 26 सितंबर को इस योजना के तहत दस-दस हजार रुपये महिलाओं के बैंक खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. इसे लेकर पटना मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री लगभग 50 लाख महिलाओं के बैंक खाते में पांच हजार करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) के सचिव ने राज्य के सभी डीएम को इस संबंध में पत्र जारी किया है.

जिला मुख्यालय में एक हजार महिलाएं लेंगी भाग

सभी 38 जिला मुख्यालयों में डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें जन प्रतिनिधि के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की एक हजार महिलाएं भाग लेंगी. सभी 534 प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें एसएचजी से जुड़ीं 500 महिलाएं भाग लेंगी.

70 हजार ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा

बिहार के 70 हजार ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा. इसमें प्रत्येक ग्राम संगठन से जुड़ी 100 महिलाएं मौजूद रहेंगी. साथ ही जीविका के सभी 1680 संकुल स्तरीय संघों पर भी कार्यक्रम आयोजित होगा. यहां 200 महिलाएं शामिल होंगी. पहली किस्त की राशि खेती, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई-बुनाई या छोटे बिजनेस शुरू करने के लिए दी जा रही है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

एक करोड़ 5 लाख दीदियों ने किया आवेदन

अब तक एक करोड़ 5 लाख से अधिक जीविका दीदियों ने योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया है. एक लाख 40 हजार से अधिक महिलाओं ने समूह से जुड़ने के लिए आवेदन किया है. अब तक शहरी इलाकों में काम कर रही चार लाख 66 हजार जीविका दीदियों ने योजना के तहत आवेदन किया है. इसके साथ ही जीविका के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ने के लिए चार लाख 4 हजार से ज्यादा शहरी महिलाओं ने भी आवेदन किया है.

इसे भी पढ़ें: INSIDE STORY 2 पढ़कर जान जाएंगे एक-एक बात! क्‍यों आहत होकर रोहिणी सिंगापुर लौटीं और प्राइवेट कर दिया ‘X’ अकाउंट

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें