21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा तैयार यह हथियार सेना के इस्तेमाल के लिए तैयार है और जल्दी ही इसकी तैनाती भी की जायेगी. यह तो केवल शुरुआत है. इस क्षमता को और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है और 300 किलोवाट के सूर्या लेजर हथियार बनाने पर काम चल रहा है, जो 20 किलोमीटर की दूरी तक तेज गति की मिसाइलों और ड्रोन को नष्ट कर सकेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारत ने 30 किलोवाट का लेजर हथियार बनाकर और आंध्र प्रदेश के कुरनुल स्थित नेशनल ओपन एयर रेंज में इसका सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर रक्षा तकनीक के क्षेत्र में निश्चित तौर पर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है. टेस्टिंग के दौरान इस हथियार ने एक छोटे विमान के अलावा सात ड्रोनों को न सिर्फ मार गिराया, बल्कि ड्रोन पर लगे कैमरों और सेंसरों को भी निष्क्रिय कर दिया. ये परीक्षण साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी तक किये गये. इसके साथ ही भारत लेजर हथियार बनाने की क्षमता हासिल करने वाले अमेरिका, रूस और चीन जैसे चुनींदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है. खास बात यह है कि इस अत्याधुनिक रक्षा प्रणाली में गोला-बारूद या रॉकेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता. यह सिर्फ लाइट का हमला होता है, जो बिना आवाज किये हवाई खतरों को नष्ट कर देता है. इन हथियारों को डायरेक्टेड एनर्जी वेपन्स कहा जाता है और युद्ध के मैदान में कम खर्च में तत्काल परिणाम देने के कारण यह प्रणाली आने वाले दिनों में बेहद कारगर साबित होने वाली है. कुल 30 किलोवाट का यह लेजर हथियार पांच किलोमीटर की दूरी तक हवाई जहाज, मिसाइल और ड्रोन जैसे हवाई खतरों को नष्ट करने में सक्षम है.

यह हथियार इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में भी माहिर है और दुश्मन के कम्युनिकेशन और सैटेलाइट सिग्नल को जाम कर सकता है. इसे रेल, सड़क, हवा और समुद्र में तो तैनात तो किया ही जा सकता है, 360 डिग्री सेंसर से लैस यह हथियार सटीक निशाना लगाने में भी सक्षम है. इसका डिजाइन इतना लचीला है कि अलग-अलग सैन्य जरूरतों के लिए इसे ढाला जा सकता है. लेजर हथियार देश की रक्षा तकनीक में मील का पत्थर है, जिससे न सिर्फ देश की सुरक्षा और मजबूत होगी, बल्कि यह रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती शक्ति का भी प्रमाण है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा तैयार यह हथियार सेना के इस्तेमाल के लिए तैयार है और जल्दी ही इसकी तैनाती भी की जायेगी. यह तो केवल शुरुआत है. इस क्षमता को और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है और 300 किलोवाट के सूर्या लेजर हथियार बनाने पर काम चल रहा है, जो 20 किलोमीटर की दूरी तक तेज गति की मिसाइलों और ड्रोन को नष्ट कर सकेगा. भारत ऐसी तकनीक विकसित करने की कोशिश में लगा है, जो तेज रफ्तार से आने वाले हथियारों को भी रास्ते में मार गिराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel