वर्तमान में सरकार जिस तरह से कोई न कोई नयी स्कीम लांच कर रही है, उसपर खास कर युवा और छात्र वर्ग का ध्यान रखना आवश्यक है. कृषि, व्यवसाय, गृह, गाड़ी अादि के लोन पर कुछ न कुछ छूट दी जा रही है, पर सवाल यह है कि देश के वे युवा और छात्र जो लोन लेकर अपनी पढ़ाई करते हैं, उन पर सरकार कब मेहरबान होगी?
देश के ज्यादा से ज्यादा छात्र लोन से ही अपनी पढ़ाई पूरा कर रहे हैं, पर उन पर किसी भी तरह की कोई सरकारी सहायता नहीं दी जाती है. अगर दी भी जाती है तो खास वर्गों में ही वो सीमित रह जाता है. जिन्हें लाभ पहुंचना चाहिए उन्हें लाभ नहीं पहुंच पाता है. सरकार को इस पर सोचना चाहिए जिससे हर वर्ग के छात्र इसका समान रूप से लाभ ले सकें.
सुमंत चौधरी, जमशेदपुर