बीते 15 सालों से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की जिम्मेदारी संभाल रही सोनिया गांधी ने अपनी नीतियों के बूते भाजपा को सत्ता से 10 साल तक दूर रखा है. 2004 में कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए की सरकार बनी जो आज तक चल रही है. लेकिन उनके लिए एक बार फिर बड़ी चुनौती सामने है और वह है 2014 का लोकसभा चुनाव, क्योंकि हाल में हुए चार राज्यों के चुनाव में (मिजोरम को छोड़ कर) कांग्रेस की बुरी तरह पराजय हुई और यह देखना है कि इस बार सोनिया गांधी, भाजपा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की चुनौती से किस तरह पार पाती हैं.
जहां इस चुनाव में कांग्रेस की साख दावं पर होगी, तो भाजपा का सब कुछ दावं पर होगा, क्योंकि अगर इस बार भाजपा सत्ता से बाहर रही, तो फिर उसे आनेवाले कई वर्षो तक सत्ता में आने के लिए संघर्ष करना होगा.
डॉ भुवन मोहन, हिनू, रांची