भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में गिरते रु पये और बढ़ती महंगाई जैसी समस्याओं पर चिंता जाहिर करते हैं और इन सबके लिए वह कांग्रेस को कोसते रहते हैं. किसी की निंदा करना तो बहुत आसान है, जो कोई भी कर सकता है.
लेकिन अगर भाजपा केंद्र में आती है, तो इन समस्याओं को कैसे सुलझायेगी, इस पर मोदी खामोश हैं. इस तरफ वह इशारा भी नहीं करते, जो उनके जैसे कद्दावर नेता के लिए सही नहीं. दरअसल, नरेंद्र मोदी की इस चुप्पी की वजह यह है कि भाजपा के पास इन समस्याओं से निबटने की कोई ठोस नीति नहीं है.
अंबिकापुर में भाजपा की विकास यात्र के समापन पर मोदी को लाल किले का एहसास दिलाने वास्ते पार्टी ने दो करोड़ रु पये खर्च कर मॉडल स्टेज बनवाया. इससे जनता के प्रति पार्टी की उदासीनता का पता चलता है. ऐसे में, वह क्या खाक महंगाई कम करेगी? रूपाली देसाई, जमशेदपुर