23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नयी सरकार की राह

झारखंड की नयी सरकार की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि आशा के अनुरूप इस राज्य को अब तक विकास की गति नहीं मिली है. वस्तुतः, अब तक एक समुचित दिशा भी निर्दिष्ट नहीं हो पायी है, तो दशा कहां से ठीक होगी? लोकतांत्रिक मूल्यों की कदर करते हुए सरकार को लोक कल्याण के मुद्दों और […]

झारखंड की नयी सरकार की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि आशा के अनुरूप इस राज्य को अब तक विकास की गति नहीं मिली है. वस्तुतः, अब तक एक समुचित दिशा भी निर्दिष्ट नहीं हो पायी है, तो दशा कहां से ठीक होगी? लोकतांत्रिक मूल्यों की कदर करते हुए सरकार को लोक कल्याण के मुद्दों और योजनाओं पर संजीदगी के साथ काम करना होगा.
स्वास्थ्य और शिक्षा किसी भी राज्य या देश के विकास के सबसे महत्वपूर्ण माध्यम हैं, क्योंकि स्वस्थ और शिक्षित जनता ही मूल्यवान योगदान कर सकता है. विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देकर तकनीक और रोजगार बढ़ाना होगा और सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं की रिक्तियों को शीघ्र भरना होगा. सरकार आधारभूत संरचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर ध्यान दे और सामाजिक समरसता के लिए भी कटिबद्ध हो. आशा है, हेमंत सोरेन लोगों के जीवन में वसंत लायेंगे.
डॉ मनोज ‘आजिज’, जमशेदपुर, झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें