Advertisement
एक संसद-एक सांसद आवासीय परिसर क्यों नहीं
जब एक देश-एक कानून, एक देश-एक चुनाव, एक देश-एक कर, एक देश-एक भाषा आदि की बातें बड़ी मुखरता से संसद में रखी जा रही हैं, तो फिर एक संसद-एक सांसद आवास परिसर क्यों नहीं? इससे न सिर्फ सांसदों की आवासीय सुरक्षा में कम सुरक्षा बल व आवासन से संबंधित कम कर्मचारियों की तैनाती से काम […]
जब एक देश-एक कानून, एक देश-एक चुनाव, एक देश-एक कर, एक देश-एक भाषा आदि की बातें बड़ी मुखरता से संसद में रखी जा रही हैं, तो फिर एक संसद-एक सांसद आवास परिसर क्यों नहीं? इससे न सिर्फ सांसदों की आवासीय सुरक्षा में कम सुरक्षा बल व आवासन से संबंधित कम कर्मचारियों की तैनाती से काम चल जायेगा, बल्कि इस संबंध में हाेनेवाले खर्च में भी बहुत बड़ी कमी आयेगी.
इसके अलावा उनके क्षेत्र के फरियादियों को भी उनके आवास को ढूंढने में सहूलियत होगी. अतः सरकार से निवेदन है कि सारी आवश्यक आधुनिक सुख-सुविधाएं व सुरक्षा से लैस वाले एक ही विशाल आवासीय परिसर का निर्माण हो, जहां देश के सभी सांसद एक साथ एक ही परिसर में निवास कर सकें. इसी आधार पर राज्यों में भी विधायकों के लिए व्यवस्था होनी चाहिए.
सुरजीत झा, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement