वर्ष 2017 में बिहार में आयी प्रलयंकारी बाढ़ में बिहार के कई जिलों को काफी नुकसान हुआ. कई दिनों तक बेघर हुए लोगों को राहत शिविरों में गुजर वसर करना पड़ा था.
मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ में ध्वस्त हो चुके घरों को पुन:बनवाने का बाढ पीड़ितों से वादा किया था, लेकिन अभी तक एक भी घर नहीं बना. बाढ़ ने बैरगनिया से सीतामढी़ जानेवाली सड़क में न्दंवारा बांध चौक तक एवं बैरगनिया से जमुआ गांव तक जानेवाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. आये दिन वाह दुर्घटनाग्रस्त होते हैं.
अफसोस है कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने अपनी जवाबदेही पालन अभी तक नहीं किया है. अत: सरकार, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कृपया उक्त विषय की ओर ध्यान दें और सड़क बनवाने का काम करें.
राजेंद्र सहनी, बैरगनिया, सीतामढी़