भारतीय रिजर्व बैंक ने आम जनता को बड़ा तोहफा देते हुए फंड ट्रांसफर करने पर सभी तरह के चार्ज को हटाने का फैसला लिया है. रेपो रेट में कमी करने के बाद यह फैसला भी आरबीआइ की मौद्रिक समीक्षा नीति ने लिया है. डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए आरबीआइ ने यह कदम उठाया है.
आरबीआइ जल्द ही बैंकों से यह फैसला लागू करने के लिए कहेगा. हाल ही में केंद्रीय बैंक ने आरटीजीएस का समय बढ़ाकर शाम के छह बजे तक कर दिया था.
अभी ज्यादातर बैंक रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनइएफटी) करने पर ग्राहकों से चार्ज वसूलते हैं. ऐसे में ग्राहकों के खाते से अतिरिक्त राशि कटती है. हालांकि अब आरबीआइ के फैसले को बैंकों को मानना पड़ेगा, जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा.
डॉ अखिलेश कुमार गौरक्षणी, सासाराम (रोहतास)