बिहार के सभी सरकारी प्राथमिक प्रशिक्षण कॉलेजों में डीएलएड कोर्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. बिहार में तकरीबन 66 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सरकारी हैं. इन संस्थानों में दो वर्षीय डीएलएड की पढ़ाई होती है. प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए यह कोर्स अनिवार्य है.
वह प्रशिक्षु जो वर्ग एक से आठ तक में शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं, वह इस कोर्स को करते हैं. बिहार में सरकारी कॉलेजों के साथ सैकड़ों निजी प्रशिक्षण कॉलेज भी हैं, लेकिन निजी कॉलेजों में डीएलएड कोर्स की फीस 200000 तक है, जबकि सरकारी कॉलेजों में 20000 है. सरकारी कॉलेजों में नामांकन का आधार 10वीं व 12वीं में प्राप्त अंक है. जबकि, प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया जाना चाहिए.
टिपू चौधरी, बल्लीपुर (समस्तीपुर)