Advertisement
भारत-जापान की दोस्ती बढ़ी
भारत और जापान अपनी दोस्ती में एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं. भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री का शिंजो आबे ने जिस गर्मजोशी से स्वागत किया और सुरक्षा तथा आर्थिक सहयोग को लेकर बातचीत की, उससे कुछ और उम्मीदें जगी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे की यह […]
भारत और जापान अपनी दोस्ती में एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं. भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री का शिंजो आबे ने जिस गर्मजोशी से स्वागत किया और सुरक्षा तथा आर्थिक सहयोग को लेकर बातचीत की, उससे कुछ और उम्मीदें जगी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे की यह 12वीं मुलाकात थी. नरेंद्र मोदी का यह तीसरा जापान दौरा था. शिंजो आबे भी तीन बार भारत आ चुके हैं. आर्थिक और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग के मामले में जापान भारत का सबसे भरोसेमंद साझेदार रहा है.
आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति में दोनों देशों का साथ महत्वपूर्ण है. खासकर एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए भी यह साझेदारी महत्वपूर्ण है. शिंजो आबे पिछले हफ्ते ही चीन यात्रा से लौटे हैं, इसलिए यह मुलाकात चीन को समझाने में भी सहायक होगी. जापान के सहयोग से शुरू होनेवाली बुलेट ट्रेन परियोजना से भारत की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.
अभिजीत मेहरा, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement