19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर में महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और प्रेम की प्रवाहित की थी त्रिवेणी

छपरा : महात्मा गांधी स्वदेश सेवा का व्रत लेकर जब देश भ्रमण के लिए निकले, तो उन्होंने सोनपुर व हाजीपुर में ऐतिहासिक भाषण भी दिया था. जिसे सुनने के लिए आजादी के दीवानों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिसमें महिला व पुरुष दोनों शामिल थे. वर्ष 1925 के 16 अक्तूबर को सोनपुर में पहली बार […]

छपरा : महात्मा गांधी स्वदेश सेवा का व्रत लेकर जब देश भ्रमण के लिए निकले, तो उन्होंने सोनपुर व हाजीपुर में ऐतिहासिक भाषण भी दिया था. जिसे सुनने के लिए आजादी के दीवानों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिसमें महिला व पुरुष दोनों शामिल थे. वर्ष 1925 के 16 अक्तूबर को सोनपुर में पहली बार महात्मा गांधी पधारे थे और अंगरेजों के दमन की बात लोगों से सुनी थी.

वर्ष 1921 के नवंबर महीने में प्रिंस ऑफ वेल्स का भारत दौरा शुरू हुआ था. उस वक्त वह पहलेजा घाट के सोनपुर आ रहा था तो रास्ते में कई स्थानों पर क्रांतिकारियों ने प्रिंस को काले झंडे दिखलाये थे. इस कार्य से तत्कालीन अंगरेज एसपी पार्किन को काफी आक्रोश हुआ और वह सोनपुर स्थित गांधी स्वराज आश्रम में आकर यहां रखा रामायण, गीता, महाभारत निकाल कर आश्रम के सामने सड़क पर फेंक कर उसमें आग लगा दी.

आश्रम के कर्मचारी धनुषधारी प्रसाद को जूतों से रौंद दिया. नथुनी सिंह को भी बेरहमी के साथ मारा-पीटा गया. इस बात की खबर महात्मा गांधी को मालूम हुआ. वे काफी विरोध प्रकट किये. उन्होंने लार्ड रीडिंग को अल्टीमेटम भी दिया और यंग इंडिया तथा नवजीवन में कड़े लेख भी लिखे. सोनपुर गांधी स्वराज आश्रम में जलाये गये रामायण, गीता, महाभारत आदि महत्वपूर्ण पुस्तकों के जलाने की खबर प्रमुखता से छपी थी. लेख में अंग्रेज सरकार द्वारा किये जाने वाले धार्मिक हस्तक्षेप की भर्त्सना भी की गयी थी. महावीर (पटना) तथा हिंदू पंच (कलकत्ता) में भी इस घटना की खबरें छपी और महात्मा गांधी को खबर पढ़ने का अवसर मिला.

इस घटना से महात्मा गांधी काफी मर्माहत हुए थे. वर्ष 1927 के 16 जनवरी को महात्मा गांधी अपनी धर्म पत्नी कस्तुरबा गांधी बा के साथ सोनपुर आये थे. उस वक्त वे गांधी स्वराज आश्रम में भी रुके थे. यहां उन्हें भव्य स्वागत किया गया था. औरत-मर्द मिलकर गांधी जी और बा को देश की आजादी की लड़ाई में सहयोग स्वरूप 1001 रुपये की थैली भेंट की थी. महात्मा गांधी के नाम पर सोनपुर में गांधी आश्रम स्थित है. इसके प्रांगण में भी बापू चरण पड़ा था. बापू सोनपुर के चिड़िया मठ में अपनी धर्मपत्नी बा के साथ रूके थे. इस दौरान हजारों की संख्या में पुरुष, स्त्री और बच्चे जगह-जगह कतारों में खड़े रहते, हार-फूल भेंट करते ओर उनकी यात्रा की सफलता के नारे लगाते थे. चिड़िया मठ में जब बापू का भाषण होता था तो हर घर की महिलाएं घूघंट में आकर उनका भाषण सुना करती थी. इनके साथ घर के बच्चे और बच्चियां भी आ जाती थी. आसपास के गांव की महिलाएं भी चिड़िया मठ आकर बापू और बा को प्रमाण करती थी तथा भाषण सुनती थी. इनके भाषण से सोनपुर की महिलाओं तथा पुरूषों में देश भक्ति की भावना इतनी बढ़ी कि बिना मांगे गांधी और बा को उपचार में लोगों ने आभूषण देने की सिलसिला कायम कर दी. सोने-चांदी के आभूषण, नकद राशि उन्हें इतना मिला कि वे सोनपुर के प्रति काफी अपनत्व बना लिये. वर्तमान सोनपुर अनुमंडल का ऐतिहासिक गांव मलखाचक जहां के रामविनोद बाबू गिने चुने देश भक्तों में एक थे.

उन्होंने अपने गांव में गांधी कुटीर की स्थापना किया था. यह स्थान खादी उत्पादन के लिए भारत में प्रसिद्ध था. गांधी जी ने बेवाड़ा कांग्रेस से 20 हजार रुपये गांधी कुटीर को दिलवाया था.
आजादी के दीवानों का शरण स्थली था
यह स्थान देशभक्तों एवं ख्यातिप्राप्त आजादी के दीवानों का शरण स्थली था. यहां गांधी जी अक्सर आया करते थे. यहां रहकर आजादी की लड़ाई में सफलता प्राप्त करने पर आपस में राय विचार भी लिया दिया करते थे. सोनपुर में रहकर बापू ने सत्य, अहिंसा और प्रेम की जो त्रिवेणी प्रवाहित की. विश्व को शांति व अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान महावीर की जन्म स्थली एवं गौतम बुद्ध की कर्मस्थली रही. वैशाली जिसके नाम पर जिला है तथा जिला मुख्यालय हाजीपुर है. यहां भी मोहन दास करमचंद गांधी 7 दिसंबर 1920 और 14 मार्च 1934 को आये थे. इस धरती से भी बापू का खासा लगाव रहा. जब भी उन्हें बिहार आने का अवसर प्राप्त हुआ तो हरिहर क्षेत्र (सोनपुर-हाजीपुर) की धरती पर उनके कदम जरूर पड़े. आज हाजीपुर रेलवे स्टेशन के कुछ गज की दूरी पर जिस गांधी आश्रम को देखा जा रहा है. इसका शिलान्यास सात दिसंबर 1920 को महात्मा गांधी के कर कमलो से ही किया गया था. करीब 83 वर्ष पूर्व बापू ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पुराने ओवर ब्रीज पर ऐतिहासिक सभा की थी. यह कार्यक्रम 14 मार्च 1934 को संपन्न हुआ था. तब गांधी जी पटना आये थे. वहां से पहलेजा घाट जल जहाज से पार कर सोनपुर रेलवे स्टेशन होते हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. राष्ट्रपिता गांधी जी का यह कार्यक्रम यहां के दीप नारायण सिंह जो बिहार के मुख्यमंत्री बने तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद जो देश के प्रथम राष्ट्रपति बने, उनके प्रयास से हुआ था. गांधी जी को मुंगेर जाना था. ट्रेन खुलने में 40 मिनट विलंब था. इसी समय को सदुपयोग करने की नियत से उपरोक्त दोनों नेताओं ने रेलवे स्टेशन के ऊपरी पुल पर ही तत्क्षण एक सभा का आयेाजन कर दिया. जहां गांधी जी की अमृत वाणी सुनने के लिए हजारों लोग देखते-देखते उमड़ पड़े.
तब यहां गांधी जी ने देशभक्तों को आजादी की लड़ाई लड़ने का कई मंत्र बताया. जिस पर यहां के क्रांतिकारी युवकों ने पहल किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel