दरियापुर. गड़खा मानपुर पथ पर स्थानीय थाना क्षेत्र के मटिहान चौक के पास शादी समारोह से लौट रहे कार सवार युवक पर अपराधियों ने लूटपाट की नीयत से हमला कर दिया. इस दौरान कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. साथ ही उसमें स्वार एक युवक घायल हो गया. हालांकि अपराधी लूटपाट में असफल हो गए. बता दें कि नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर का अंकुर कुमार देर शाम एक शादी समारोह से अपने भांजे के साथ कार से घर लौट रहा था. वह मटिहान चौक के पास जैसे ही पहुंचा कि अपराधी हमला कर कार को रोकने की कोशिश करने लगे. लेकिन चालक अंकुर कुमार ने कार को आगे भगा दिया और अपराधी लुट में असफल हो गए. अपराधी कार पर लाठी डंडे व पत्थर बरसाए. अपराधियों के हमले में कार चालक अंकुर कुमार का भांजा मामूली रूप से घायल हो गया.कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. अंकुर कुमार के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अपराधियों की पड़ताल में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

