छपरा. नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई थमती नहीं दिख रही है. गुरुवार को नगर निगम ने हथौड़ा और बुलडोजर के जरिये दो मंजिला मकान को तोड़ा. इस कार्रवाई में एक मकान पूरी तरह से धराशायी कर दिया गया, जबकि दूसरे मकान को शुक्रवार को तोड़ा जायेगा. यह दोनों मकान नगर निगम क्षेत्र के ऐतिहासिक खनुआ नाले पर बने हुए थे, जिनपर अतिक्रमण किया गया था.
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, खनुआ नाला शहर के पुरानी गुरहट्टी मोहल्ले से गुजरता है, और इस नाले पर पांच से 10 फीट तक कई लोगों ने मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था. नक्शे के आधार पर की गयी मापी से यह साफ हो गया कि दोनों मकानों का हिस्सा नाले पर बना हुआ था. निगम ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सड़क या गली में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हुआ तो उसे तोड़ा जायेगा. इन दोनों मकानों को तोड़ने के लिए निगम को बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा. नीचे के हिस्से को तो बुलडोजर से तोड़ा गया, लेकिन ऊपर के हिस्से को तोड़ने के लिए मजदूरों को हथौड़ों का इस्तेमाल करना पड़ा. निगम ने शुक्रवार को भी कार्रवाई जारी रखने का संकेत दिया है और कहा है कि अतिक्रमण हटाने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी.अतिक्रमण हटाने के लिए 31 दिसंबर तक अभियान
अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने 31 दिसंबर तक छपरा शहर के सभी अतिक्रमणों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके बाद, नगर निगम के सहयोग से सभी अतिक्रमणों को हटाया जायेगा. निगम ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी कार्य में बाधा डालता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

