19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : एक दर्जन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रांची : झारखंड के एक दर्जन जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इन जिलों में बारिश तो होगी ही, वज्रपात भी हो सकते हैं. जिन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है उसमें राजधानी रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, दुमका, पाकुड़, […]

रांची : झारखंड के एक दर्जन जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इन जिलों में बारिश तो होगी ही, वज्रपात भी हो सकते हैं. जिन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है उसमें राजधानी रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, रामगढ़ तथा हजारीबाग शामिल हैं. इन जिलों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : गढ़वा में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी

मौसम विभाग ने सोमवार को दोपहर ढाई बजे यह तात्कालिक चेतावनी जारी की. विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान झारखंड में मॉनसून सामान्य रहा. राज्य में कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे ज्यादा 54.6 मिमी बारिश जमशेदपुर में दर्ज की गयी. इस दौरान झारखंड का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेंटीग्रेड रांची का रहा, जबकि उच्चतम तापमान 35.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें : बकरीद पर सऊदी से घर लौटे मुफीज ने कहा : अपने मुल्क में नौकरी करें, गैर-मुल्क कभी न जायें

मौसम विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े बताते हैं कि एक जून से 12 अगस्त तक रांची में 419.6 मिमी बारिश हुई, जबकि जमशेदपुर में 629, डाल्टेनगंज में 640.5, बोकारो में 412.6 और चाईबासा में 344.1 मिमी बारिश हुई है. साहिबगंज, पलामू, लोहरदगा, जामताड़ा और दुमका को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. पूरे झारखंड की बात करें, तो मॉनसून के दौरान 35 फीसदी कम बारिश हुई है. अब तक झारखंड में सिर्फ 416.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस दौरान 644.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel