11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोलीं भाजपा सांसद पूनम महाजन- मैं भी हो चुकी हूं यौन उत्पीड़न की शिकार

मुंबई : उत्तर मुंबई से भाजपा सांसद और दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन भी यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकीं हैं. अहमदाबाद में भारतीय प्रबंधन संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए महाजन ने इस बात का खुलासा किया. वे वहां रेड ब्रिक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंची थीं. भाजपा नेता […]

मुंबई : उत्तर मुंबई से भाजपा सांसद और दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन भी यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकीं हैं. अहमदाबाद में भारतीय प्रबंधन संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए महाजन ने इस बात का खुलासा किया. वे वहां रेड ब्रिक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंची थीं.

भाजपा नेता के दामाद ने बार में किया उत्पात

पूनम ने बताया कि जब उनके पास कार से आने-जाने के पैसे नहीं होते थे तब वह अपनी क्लास के लिए वर्ली से वर्सोवा तक ट्रेन में सफर करती थीं. जब उन्हें कोई गलत नजर से देखता था तो उन्हें कभी खुद पर तरस नहीं आता था. आगे उन्होंने छात्रों से कहा कि इस तरह की स्थिति में जब कोई गलत तरह से आपकी तरफ नजर डालता है तो खुद को बेचारा की तरह न समझें.

उन्होंने कहा कि धरती पर सभी महिलाओं ने, खासकर भारत में, ऐसी परिस्थितियों का सामना करना आम बात है. हर भारतीय महिला पर छींटाकशी की जाती है या उसे गलत तरीके से टच किया जाता है. ऐसा कुछ आपके साथ हो तो खुद को बेचारा समझ तरस नहीं खायें.

पूनम का संबोधन संस्थान में ‘ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग’ पर हो रहा था. इस पर बात करते हुए उन्होंने महिलाओं की सफलता को लेकर भारत को अमेरिका से काफी आगे बताया. पूनम ने कहा कि अमेरिका में कोई महिला राष्ट्रपति नहीं हुई जबकि हमारे यहां महिलाएं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री, सभी पदों पर रह चुकीं हैं. इन लोगों ने ‘ग्लास सीलिंग’ को तोड़ा है. यह हमारे ऊपर है कि हम इस चलन को आगे लेकर जाएं.

उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला, कहा : हमें देशभक्ति न सिखाएं

उन्होंने कहा कि कोई आपको परेशान करता है तो उसे थप्पड़ मारें और यह न सोचें कि उसने ऐसा क्यों किया. आगे पूनम ने कहाकि राजनीति में पुरुष साधारण हो सकते हैं, महिलाएं नहीं. महिलाएं साधारण नहीं रह सकतीं. उन्हें ताकत की आवश्‍यकता है और हमने यह दिखाया है.

उन्होंने टीवी धारावाहिकों पर भी जमकर बोला और निशाना साधते हुए कहा कि वह महिलाओं की छवि का खराब करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel