पटना : गुजरात में बिहारियों पर हमले को लेकर बिहार में सियासत गरमाने लगी है. अब बिहार के कांग्रेस प्रभारी और राजद ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. एक ओर जहां कांग्रेस प्रभारी ने कहा है कि ओबीसी नेता को भाजपा बदनाम कर रही है. वहीं, राजद नेता ने कहा है कि गुजरात में भाजपा की ही सरकार है, जांच करा लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें :IRCTC : तेजस्वी, राबड़ी समेत सभी आरोपितों को जमानत, अगली सुनवाई 19 नवंबर को, VC के जरिये पेश होंगे लालू
यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव को पटना हाईकोर्ट से झटका, छोड़ना होगा पांच देशरत्न मार्ग का सरकारी बंगला
जानकारी के मुताबिक, गुजरात में बिहारियों पर हुए हमले पर बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को भाजपा जानबूझ कर बदनाम कर रही है. भाजपा अल्पेश ठाकोर से डर गयी है. गुजरात की तरह ही बिहार में भी अल्पेश ठाकोर के बढ़ रहे प्रभाव से भाजपा परेशान हो गयी है. मालूम हो कि पहली बार विधायक बने अल्पेश ठाकोर को बिहार में हाल ही में कांग्रेस का सचिव नामित किया गया है.
यह भी पढ़ें :रोहतास : धारदार हथियार से पांच लोगों पर किया हमला, दो बच्चों और महिला की मौत, आरोपित फरार
यह भी पढ़ें :उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की आगजनी, कहा- सोची-समझी साजिश के तहत हत्या कर दिया जा रहा सड़क हादसे का रंग
वहीं, राजद नेता शक्ति यादव ने कहा है कि गुजरात में बिहारियों पर हमले को लेकर राजनीति की जा रही है. उन्होंने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां (गुजरात में) पर भाजपा की ही सरकार है. जांच कराना चाहिए कि दोषी कौन है.
यह भी पढ़ें :गुजरात में बिहारियों पर हमले के लिए ‘कांग्रेस समर्थित संगठन’ जिम्मेदार : सुशील मोदी
यह भी पढ़ें :गाजे-बाजे के साथ निकली आवारा सांड की शव यात्रा, हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

