13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बजट पर सियासी प्रतिक्रियाएं : किसी ने सराहा, तो कोई बोला- हुई निराशा

पटना : बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी नेमंगलवारको विधानसभा मेंनीतीश सरकार का बजट पेश किया. बिहार सरकार की ओर से पेश किये गये बजट को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. भाजपा ने जहां इस बजट का स्वागत करते हुए सराहना की है. वहीं राजद और कांग्रेस ने इसकी निंदा की […]

पटना : बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी नेमंगलवारको विधानसभा मेंनीतीश सरकार का बजट पेश किया. बिहार सरकार की ओर से पेश किये गये बजट को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. भाजपा ने जहां इस बजट का स्वागत करते हुए सराहना की है. वहीं राजद और कांग्रेस ने इसकी निंदा की है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बोले…
सुशील मोदी द्वाराआज पेश किये बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, हमलोगों को बजट से काफी उम्मीदें थी. बिहार के विकास के बगैर देश का तरक्की नहीं हो सकता है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के बारे में बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया है.

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहानेकहा…
उपेंद्र कुशवाहानेअपनीप्रतिक्रिया में कहा, बिहार सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट काफी सराहनीय है. इसमें शिक्षा, रोजगार सृजन एवं कृषकों के विकास को बल मिलेगा.

राजद नेता कमरे आलम बोले…
बिहार का बजट आम जनता और बिहार की प्रगति के खिलाफ है. इवेंट मैनेंटमेंट की तरह बजट पेश किया गया.

पूर्व वित्त मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकीनेकहा…
पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी नेबजटपर प्रतिक्रियादेते हुए कहा, चोर दरवाजे से वित्त मंत्री सुशील मोदी ने बजट पेश किया. उन्होंने कहा, जनताद्वारा चुने गये वित्त मंत्रीतो हम हीं थे. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, नीतीश सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण का बजट घटा दिया है.जो भाजपा की विचारधारा का परिचायक है.

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री मदन मोहन झा बोले…
कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, सिर्फ शिक्षा बजट बढ़ाने से काम नहीं चलेगा. शिक्षा में व्यापक सुधार की जरूरत है. हमलोग इस बजट से नाखुश हैं. बिहार की जनता के अनुरूप ये बजट नहीं है.

ये भी पढ़ें…बिहार : 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश, सुशील मोदी ने नीतीश के सामाजिक कार्य को गिनाया

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel